Site icon ZapBoxNews

Why does Manoj Bajpayee not attend Bollywood parties? The actor told the shocking reason


Manoj Bajpayee On Not Attending Bollywood Parties: Manoj Bajpayee is the most versatile actor of Bollywood. Who has made his own identity in the world of acting. Active in the entertainment industry for more than three decades, Manoj has worked in more than 100 films. At the same time, they also rule on OTT. Even after achieving so much success, Manoj Bajpayee does not attend Bollywood’s glamor parties. Now the actor has revealed the reason for this.

Why does Manoj Bajpayee not attend Bollywood parties?,
In the latest episode of Screens titled Dear Me, Manoj explains why he is not invited to Bollywood parties. Manoj said, “I don’t have any major controversies, but yes, I don’t go to any parties. Now people don’t even invite me, because they have realized why they have to be angry and insulted by my not attending, which leads to “I am very happy. Please don’t call me because I like to sleep till 10-10:30 pm and I always look forward to getting up early in the morning.”

[

मनोज के ज्यादा एक्टर दोस्त नहीं हैं
हालांकि मनोज ने ये भी कहा कि वह कुछ लोगों, निर्देशक मित्रों से मिलने बाहर जाते हैं. वह शारिब हाशमी से मिलने जाते हैं, लेकिन उनके ज्यादा अभिनेता दोस्त नहीं हैं. वह के के मेनन को जानते हैं और उनके मन में उनके लिए बहुत सम्मान है. यहां तक ​​कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी, लेकिन वे अक्सर नहीं मिलते क्योंकि वे सभी बहुत बिजी रहते हैं.

मनोज बाजपेयी को घमंडी मानते हैं लोग
इंटरव्यू में आगे बढ़ते हुए मनोज ने कहा कि जो लोग उन्हें नहीं जानते उनकी उनके लिए एक धारणा होगी. कुछ लोग सोचते हैं कि वह बहुत अहंकारी है अभिनेता ने कहा कि उन्हें अपनी प्राइवेसी काफी पसंद है.य हालांकि, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि एक बार जब लोग बैठेंगे और उन्हें जानेंगे, तो उनका स्वभाव समझ में आएगा. एक्टर ने कहा, “अगर कोई सोचता है कि मैं अहंकारी हूं, तो ऐसा ही होना चाहिए. जिस दिन वे मेरे साथ बैठेंगे और मुझे जानेंगे, उस दिन इन सभी बातों का ध्यान रखा जाएगा. मैं एक आभारी व्यक्ति हूं. मैं अहंकारी नहीं हूं, लेकिन मुझमें बहुत सारा स्वाभिमान है.”

ये भी पढ़ें:-Pushpa 2 Box Office Collection Day 12: ये ‘पुष्पा 2’ नहीं थमने वाली….दूसरे मंडे भी इस फिल्म ने मचाया धमाल, तोड़ा ‘स्त्री 2’, ‘जवान’, ‘एनिमल’ का रिकॉर्ड




Be the first to read breaking news in Hindi aajsamacharindia.com| Today’s latest news, live news updates, read most reliable Hindi news website aajsamacharindia.com|

Like us on Facebook or follow us on Twitter for breaking news and live news updates.

Exit mobile version