Weekly Pay: क्या आपने सोचा है कि महीने के आखिर में सैलरी मिलने की बजाए अगर हर हफ्ते सैलरी मिलेगी तो कैसा रहेगा? अब एक कंपनी वीकली पे की पॉलिसी को सच करने जा रही है. भारत की एक कंपनी ने अपने एंप्लाइज को खुशखबरी दी है और कहा है कि जल्द ही कंपनी अपने कर्मचारियों को हर हफ्ते सैलरी देने वाली नई पे पॉलिसी को लागू कर रही है जिससे उन्हें हर हफ्ते सैलरी मिलेगी. ऐसा करने वाली ये देश की पहली कंपनी होगी, जानिए कौनसी कंपनी है ये.
इस कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी
बी2बी ई-कॉमर्स कंपनी इंडिया मार्ट ने फैसला लिया है कि अबसे वो अपने कर्मचारियों को हर महीने के अंत की बजाए हर हफ्ते सैलरी देगी. कंपनी के फाउंडर और सीईओ दिनेश अग्रवाल ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि फ्लेक्सिबल वर्क कल्चर बनाने और कर्मचारियों की फाइनेंशियल वेलनेस को पक्का करने के लिए इंडिया मार्ट वीकली सैलरी के भुगतान की पॉलिसी अपना रहा है. इंडिया मार्ट ऐसा करने वाला का पहला भारतीय ऑर्गेनाइजेशन बन गया है.
कर्मचारियों के पास बचेगा पैसा
ये फैसला बेहद दिलचस्प है और अभी देश में ऐसी वीकली पे पॉलिसी पर काम नहीं हो रहा था लेकिन इंडिया मार्ट के इस पॉलिसी को अपनाने के बाद मान सकते हैं कि और संस्थाएं भी इसे अपना सकती हैं. इसके लागू होने से कंपनी के कर्मचारियों को अब सैलरी के लिए महीने के आखिरी दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वो अपने जरूरी खर्चों को टालने से बच सकते हैं और हर हफ्ते सैलरी मिलने से उनके पास पैसा बचेगा.
वीकली सैलरी का मैकेनिज्म सामने आना बाकी
अभी कंपनी की ओर से इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि वीकली सैलरी देने का मैकेनिज्म क्या होगा क्योंकि कुछ महीने चार हफ्ते के होते हैं और कुछ महीने 5 हफ्ते वाले होते हैं. सैलरी के अलग-अलग पार्ट जैसे बेसिक, एचआरए, अदर अलाउंस को लेकर भी फिलहाल किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है पर निश्चित तौर पर ये वीकली पे पॉलिसी इंडिया मार्ट के एंप्लाइज के लिए एक अच्छी खबर है और देश में ऐसा पे कल्चर लाने की शुरुआत भी कर सकती है.
यह भी पढ़ें:
LIC का शानदार प्लान, सिर्फ 73 रुपये जमा करके मैच्योरिटी पर पाएं पूरे 10 लाख, जानें कैसे?