[ad_1]
VLC Media Player Ban: अधिकतर लोग स्मार्टफोन-पीसी पर मीडिया को प्ले करने के लिए वीएलसी मीडिया प्लेयर (VLC Media Player) का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन सरकार ने इस एप को भारत में बैन कर दिया है. अगर आप भी वीएलसी मीडिया प्लेयर इस्तेमाल करते थे और अब एक नया विकल्प तलाश रहे हैं तो आपको बता दें कि इस तरह के बहुत सारे एप मौजूद हैं.
एमएक्स प्लेयर (MX player) एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है. इसका उपयोग एंड्रायड और आइओएस दोनों के लिए हो सकता है. इसमें आपको प्लेबैक स्पीड को एडजस्ट करने की सुविधा के साथ मल्टीपल आडियो ट्रैक सपोर्ट, गेस्चर कंट्रोल आदि जैसी सुविधाएं दी जाती हैं. आप चाहें, तो एसएम प्लेयर (Sm Player), प्लेइट वीडियो प्लेयर (Playite Video Player), केएम प्लेयर (KM Player), जीओएम मीडिया प्लेयर (GOM Media Player), डीएक्स प्लेयर (DX Player), रियल प्लेयर क्लाउड (Real Player Cloud) आदि को आजमा सकते हैं. ये सभी ऐप्स फ्री में उपलब्ध हैं.
VLC Media Player भारत में हुआ बैन
VLC Media Player अब भारत में बैन हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, VLC Media Player को भारत में करीब 2 महीने पहले बैन कर दिया गया था, लेकिन इस प्रतिबंध के बारे में भारत सरकार और वीएलसी मीडिया प्लेयर की निर्माता कंपनी दोनों की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.
VLC Media Player भारत में क्यों हुआ बैन?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, VLC मीडिया प्लेयर को भारत में इसलिए बैन किया गया है, क्योंकि VLC प्लेटफार्म का इस्तेमाल चीन के हैकिंग ग्रुप Cicada द्वारा साइबर हमलों के लिए किया जा रहा था. कुछ महीने पहले ही सुरक्षा विशेषज्ञों ने पता लगाया था कि सिकाडा (Cicada) ग्रुप लंबे समय से साइबर हमले अभियान का हिस्सा बनकर एक मैलवेयर (Malware) लोडर के लिए VLC मीडिया प्लेयर का इस्तेमाल कर रहा था.
Twitter Tips: इन टिप्स से आपका Twitter अकाउंट कभी नहीं होगा हैक
[ad_2]
Source link