[ad_1]
Ganesh Chaturthi Home Decorating Ideas: देशभर में मनाया जाना वाला उत्सव गणेश चतुर्थी(Ganesh Chaturthi) कल से आरंभ हो रहा है. हर साल गणेश उत्सव का बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ स्वागत किया जाता है. लोग बेसब्री से भगवान गणेश का अपने अपने घरों के साथ दिलों में आगमन की तैयार रहते हैं. इस बार 31 अगस्त को मनाया जाने वाला यह पर्व देशभर में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. जिसकी तैयार महीनों पहले से ही होने लगती है. आज हम आपको गणपति के आगमन से पहले कैसे उनका स्वागत अपने अपने घरों को अलग आइडियाज(Ganesh Chaturthi Home Decorating Ideas) से सजाकर कर सकते हैं इसके बारे में बताने आए हैं.
ईको फ्रेंडली आइडिया है बेस्ट
अगर आप वातावरण के बारे में सोचते हैं तो यह आइडिया आप ही के लिए है. जी हां, इस बार आप इको फ्रेंडली सजावट से गणेश भगवान का आगमन कर सकते हैं. इसके लिए आपको रंगबिरेंगे कागज के पंखे बनाने होंगे जिसे आप भगवान गणेश की मूर्ति के आसपास भी सजा सकते हैं. साथ ही इस बार आप अपने घर को फूलों से सजा सकते हैं.
रंगीन पेपर का करें इस्तेमाल
आप घर को कई ग्लिटर पेपर या रंगीन कागजों के अलग अलग डिजाइन बनाकर डेकरोट कर सकते हैं. जैसे कागज के फूल, पंखें, माला और भी कई ऐसी हैंगिंग वाली खूबसूरत चीजें आप तैयार कर सकते हैं जिससे कि आपका घर बिलकुल अलग और नेचुरल नजर आएगा.
बैलून से कर सकते हैं सजावट
आप चाहें तो रंगीन बैलून का भी सजावट में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप बैलून से फूल का आकार या कई अन्य चीजे बनाकर दिवारों पर सजा सकते हैं.
ये आइडिया भी है काम का
अगर आपको उतनी कलाकारी आती नहीं तो कोई बात नहीं आप इस बार बाजार से भगवान गणेश की मूर्ति रखने के लिए रेडिमेट मंडप या पंडाल भी ला सकते हैं. जो आपको हर आकार में मिल जाएंगे. ये आमतौर पर थर्माकोल या फूलों से बने होते हैं. आप चाहें तो भगवान गणेश की मूर्ति के आसपास रंगीन लाइट की भी सजावट कर सकते हैं.
[ad_2]
Source link