[ad_1]
India Coronavirus Case: देश में कोरोना (Corona) के नए मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर कोरोना संक्रमितों (Corona Patients) की संख्या दिन पर दिन बढ़ते दिख रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 608 नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, इस दौरान 16 हजार 251 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं.
मंत्रालय द्वारा पेश किए गए नए आंकड़ों के बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 01 हजार 243 हो गई है. वहीं, इसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4 कोरड़ 42 लाख 98 हजार 864 तक जा पहुंचा है. मौत के कुल आंकड़ों पर नजर डालें तो ये आंकड़ा 5 लाख 27 हजार 206 हो गया है. वहीं, मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.48 प्रतिशत हो गया है.
#COVID-19 | India reports 12,608 fresh cases, and 16,251 recoveries in the last 24 hours.
Active cases 1,01,343
Daily positivity rate 3.48% pic.twitter.com/024JthekAp
— ANI (@ANI) August 18, 2022
20 करोड़ 38 लाख के पार पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा
देश में वैक्सीनेशन अभियान अब भी लगातार तेजी से चल रहा है. बीते 24 घंटें में 38 लाख 64 हजार 471 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी है. जिसके बाद अब 20 करोड़ 89 लाख 57 हजार 9 हजार 722 लोगों को कोरोना की डोज दी जा चुकी है. बता दें, देश में कोविड मामलों में तेजी को लेकर नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल (Dr VK Paul) ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है. इसे इग्नोर नहीं किया जाए. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने को कहा.
यह भी पढ़ें.
Anand Mohan Case: आनंद मोहन केस में जेल में तैनात 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला?
[ad_2]
Source link