Site icon ZapBoxNews

Corona Update: देश में 24 घंटे में आए 67 हजार नए कोरोना मामले, एक्टिव केस हुए 10 लाख से कम


India Coronavirus Updates: भारत में कोरोना का कहर अब पहले से कम हो गया है. करीब एक महीने के बाद लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामले एक लाख से कम दर्ज किए गए हैंदेश में पिछले 24 घंटे में 67,597 नए कोरोना केस आए और 1188 संक्रमितों की जान चली गई. जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के 83 हजार 876 नए मामले आए थे और 896 लोगों की जान गई थी. अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक लाख 80 हजार 456 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि एक लाख 14 हजार एक्टिव केस कम हो गए.

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल चार करोड़ 23 लाख 39 हजार 611 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 5 लाख 4 हजार 62 लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 4 करोड़ 8 लाख 40 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 10 लाख से कम है. कुल 9 लाख 94 हजार 891 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है

  • कोरोना के कुल मामलेचार करोड़ 23 लाख 39 हजार 611
  • कुल डिस्चार्ज– 4 करोड़ 8 लाख 40 हजार 658
  • कुल एक्टिव केस– 9 लाख 94 हजार 891 
  • कुल मौत– 5 लाख 4 हजार 62
  • कुल टीकाकरण– 170 करोड़ 21 लाख 72 हजार डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 7 फरवरी 2022 तक देशभर में 170 करोड़ 21 लाख 72 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 55.78 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 74.29 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 13.46 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 96.19 फीसदी है. एक्टिव केस 2.62 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 11वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

ये भी पढ़ें

Telangana: ‘संविधान फिर से लिखने’ वाली टिप्पणी पर मुख्यमंत्री KCR की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, BJP दर्ज कराएगी देशद्रोह का मामला

NIA ने दाऊद समेत D-Company के 7 लोगों पर दर्ज की UAPA के तहत FIR, भारत में आतंकी साजिश रचने का आरोप



Source link

Exit mobile version