[ad_1]
<p style="text-align: justify;"><strong>Large Number of Applications :</strong> अच्छी से अच्छी रैंक की नौकरी पाना हर व्यक्ति का ख्वाब होता है. जिसके लिए लोग जी तोड़ मेहनत भी करते हैं. लेकिन इसी बीच कनाडा की एक कंपनी द्वारा जारी की गई वैकेंसी ने देश दुनिया में लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, क्योंकि कनाडा की कैंडी उत्पादन कंपनी ने अपने यहां चीफ कैंडी ऑफिसर की भर्ती निकाली है. जिसके मुताबिक प्रतिदिन तकरीबन 117 कैंडी खाकर उसका स्वाद बताना है. कैंडी के स्वाद में बदलाव के लिए सुझाव भी देने हैं. इसके लिए कंपनी 61 लाख रुपये वेतन देगी.</p>
<p style="text-align: justify;">कनाडा में कैंडी फनहाउस भारी मात्रा में कैंडी का उत्पादन करता है. जिसने ही अपने यहां चीफ कैंडी ऑफिसर की वैकेंसी निकाली है. इस पर पर काम करने वाले व्यक्ति को कैंडी का स्वाद चखकर बताना है. कैंडी का स्वाद कैसा है. कैंडी के स्वाद को कैसे बेहतर बना सकते हैं. यह चीफ कैंडी ऑफिसर का मुख्य कार्य रहेगा. अजीब-ओ-गरीब इस नौकरी ने तमाम देश दुनिया में लोगों का ध्यान खींचा है. इस पद पर नौकरी करने वाले व्यक्ति को 61 लाख रुपये महीने का वेतन मिलेग.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पांच साल के बच्चे भी बन सकते हैं चीफ कैंडी ऑफिसर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यह वैकेंसी न सिर्फ वयस्कों के लिए है. बल्कि पांच साल के बच्चे भी चीफ कैंडी ऑफिसर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. बच्चों के माता-पिता भी आवेदन कर सकते हैं. नियम सभी के लिए बराबर है. बस दिनभर में कम से कम 117 कैंडी खाकर अपने सुझाव देने हैं. कैंडी फनहाउस के सीईओ जमील हेजाजी का कहना है कि सोशल मीडिया पर जारी किए गए विज्ञापन से अच्छा रेस्पॉंस मिला है. बड़ी संख्या में लोग आवेदन कर रहे हैं. हर कोई चीफ कैंडी ऑफिसर बनने और अच्छा वेतन लेने के लिए बेताब है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है वैकेंसी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यह वैकेंसी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. वायरल होने का प्रसार क्षेत्र न सिर्फ कनाडा है. बल्कि अन्य देशों में भी लोग इसका रेस्पांस दे रहे हैं. लोग अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस नौकरी को लेकर विभिन्न टिप्पणियां भी कर रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Nepal Agniveer : नेपाल में अग्निवीर योजना के तहत इसी महीने होगी पहली भर्ती, लोगों में चिंता" href="https://www.abplive.com/news/world/first-recruitment-of-agniveers-will-happen-in-nepal-this-month-people-are-worried-2184323" target="">Nepal Agniveer : नेपाल में अग्निवीर योजना के तहत इसी महीने होगी पहली भर्ती, लोगों में चिंता</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="America Mother-daughter Flight : अमेरिका में मां-बेटी की जोड़ी ने एकसाथ उड़ाया विमान, वीडियो वायरल" href="https://www.abplive.com/news/world/mother-and-daughter-arrived-in-america-to-fly-together-video-viral-2184212" target="">America Mother-daughter Flight : अमेरिका में मां-बेटी की जोड़ी ने एकसाथ उड़ाया विमान, वीडियो वायरल</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
[ad_2]
Source link