यूपी के दंगल में भारतीय जनता पार्टी ने 45 प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें कई मौजूदा विधायकों का टिकट कटा है तो कई नए चेहरों को मौका मिला है. बलिया से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. और मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला की सीट बदलकर कर बैरिया कर दी गई. जहां के मौजूदा विधायक सुरेंद्र सिंह को इस बार टिकट नहीं मिला. इस लिस्ट में दिलचस्प ये भी है कि अमेठी राजघराने से संजय सिंह की पत्नी गरिमा का टिकट काटकर संजय पर ही भरोसा जताया है. वहीं आजमगढ़ जिले में एक मात्र BJP विधायक को मौका इस बार नहीं मिला है. सगड़ी सीट से उनकी जगह बसपा से आईं वंदना सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. उधर मोहम्मदाबाद सीट से अलका राय को फिर से टिकट मिला है. इसके अलावा इसौली से ओमप्रकाश पांडे, सुलतानपुर से विनोद सिंह, लंभुआ से सीताराम वर्मा, रानीगंज से धीरज ओझा को टिकट मिला है। इलाहाबाद उत्तर से हर्ष बाजपेई, कोरांव से राजमणि कोल, बाराबंकी से राजकुमारी मौर्य, टांडा से कपिल देव वर्मा…आलापुर से त्रिवेणी राम, अकबरपुर से धर्मराज निषाद, रुधौली से संगीता प्रताप जायसवाल, सिसवा से प्रेम सागर पटेल, महाराजगंज से जय मंगल कनौजिया, गोरखपुर ग्रामीण से विपिन सिंह…रामकोला से विनय गोंड, भाटपार रानी से सभा कुंवर कुशवाह, सलेमपुर से विजय लक्ष्मी गौतम, सगड़ी से वंदना सिंह, फूलपुर पवई से रामसूरत राजभर, मधुबन से रामविलास चौहान, घोसी से विजय राजभर, मुहम्मदाबाद गोहना से श्री राम सोनकर…बीजेपी ने इस बार दो महिला विधायकों के टिकट काटकर उनके पतियों को टिकट दिया है। पहला नाम है सरकार में मंत्री और सरोजनी नगर की विधायक स्वाति सिंह…जिनका टिकट काट के उनके पति दयाशंकर सिंह को लखनऊ की जगह बलिया से टिकट दिया है…जबकि दूसरा नाम है गरिमा सिंह… इनकी जगह इनके पति और पूर्व सांसद संजय सिंह को टिकट मिला है… जो अपनी दूसरी पत्नी के लिए दावेदारी कर रहे थे… लेकिन दोनों पत्नियों की जगह पार्टी ने इन्हें ही प्रत्याशी बनाया है ।