
बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा २०२२ – जैसा की हम सभी जानते है कि बाबा केदारनाथ धाम और आस पास का परिसर लगभग ६ महीने के लिए अत्यधिक ठण्ड पड़ने के कारण बंद हो जाता है। आशय यह है कि अत्यधिक ठण्ड बढ़ जाने के कारण यहाँ पर यात्रियों के आने पर रोक लगा दी जाती है, क्योकि ऐसा इसलिए किया जाता है कि अत्यधिक ठण्ड बढ़ जाने के कारण किसी भी यात्री को या किसी को भी किसी तरह कि परेशानी का सामना न करना पड़े।
बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा कब से कब तक के लिए –
बाबा केदारनाथ धाम के कपाट २०२२ में ६ मई को अथवा महाशिवरात्रि के अवसर पर खुलने की तिथि निश्चित कि गयी, और वहीं दूसरी ओर केदारनाथ धाम की यात्रा की अंतिम तिथि २४ अक्टूबर २०२२ निश्चित की गयी है क्योकि उसके बाद यहाँ पर ठण्ड के प्रभाव बढ़ जाता है जिसकी वजह से यात्रियों के यहाँ पर यात्रा करने पर रोक लगा दी जाती है।
यात्रा में जाने से पूर्व यात्रियों को यहाँ पर अपने आप को कराना होगा रजिस्टर –
धाम की यात्रा के साथ साथ सभी यात्रियों को अपने आप को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से या बद्रीनाथ केदारनाथ धाम की ऑफिसियल वेबसाइट (badrinath-kedarnath.gov.in) पर रजिस्टर करना होता है।

धाम की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय अप्रैल और जून के महीनो को ही बताया गया है क्योकि इन महीनो में यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं होती क्योकि उसके बाद ठण्ड के अत्यधिक प्रभाव बढ़ जाने के कारण यात्रा को कुछ समय के लिए रोक दिया जाता है जब तक मौसम यात्रा के अनुकूल नहीं हो जाता।
Get the Latest News, Breaking News updates on Zapboxnews and follow us on Facebook , Twitter.
For more updates, news fans can get the latest updates directly on their mobile phones WhatsApp (9899909937).