[ad_1]
Anupamaa Written Updates: स्टार प्लस के सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ में जल्द एक नया ट्विस्ट आने वाला है. शो के दर्शकों को आगे की कहानी बेहद पसंद आएगी. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर ‘अनुपमा’ ने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया है. अब जल्द ही शो की मेन विलेन बरखा को मुंह की खानी पड़ेगी. अनुज के ठीक होते ही अंकुश और बरखा के दिन फिरने वाले हैं. अनुज ने अपने भैया-भाभी की करतूतों को सबके सामने रख दिया है. पैसे के लालची बरखा और अंकुश अब अनुज के सामने घुटने टेकेंगे. अनुपमा’ में आगे की कहानी में और नये ट्विस्ट (Anupamaa Twist) आएगा जब अनुज दोनों को धक्के मारकर बाहर निकार देगा. लेकिन नये प्रोमो में बरखा और अंकुश अनुपमा को इमोशनल ब्लैकमेल करके माफी की भीख मांगते दिखेंगे.
हम आपको लगातार अनुपमा शो की लेट्सट अपडेट्स दे रहे हैं. अब तक आपने देखा कि अनुपमा को बरखा एक कानूनी नोटिस देती है. फिर अनुज जब होश में आता है तो वह अपने भैया-भाभी के सारे झूठ सबके सामने खोलकर रख देता है. शाह परिवार भी वहां मौजूद होता है. वनराज अंकुश और बरखा से भाग जाने कहता है लेकिन वो दोनों अनुज और अनुपमा से माफी मांगते दिखेंगे.
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड (Anupamaa Upcoming Episode) में आप देखेंगे कि बरखा और अंकुश अनुपमा के सामने घुटने टेक कर माफी मांगेंगे. अनुपमा दोनों की हालत देख दंग रह जाएगी. वह ये सब अच्छा नहीं मानती लेकिन अनुज दोनों पर बिल्कुल तरस नहीं खाएगा. वह बरखा और अंकुश को वनराज के पास भेज देता है कहता है कि, अभी तुम दोनों को एक काम और करना है. दोनों वनराज के सामने भी होथ जोड़ते हैं लेकिन वनराज शाह दोनों को माफ करने से मना कर देता है. शो के अगले एपिसोड में अनुज बेटी के साथ बैडमिंटन खेलते हुए हाथ में दर्द की शिकायत करेगा. जिससे अनुपमा परेशान हो जाएगी.
अब देखना ये है कि क्या अनुज अपने भैया-भाभी को सारा और अधिक के लिए माफ कर देगा? या अनुपमा की अच्छाई उसे ऐसा करने को मजबूर कर देगी?
[ad_2]
Source link