[ad_1]
Air India CEO: कैम्बेल विल्सन (Campbell Wilson) के एयर इंडिया के सीईओ बनने का रास्ता साफ हो गया है. गृह मंत्रालय ने कैम्बेल विलसन को सीईओ बनाने के लिए जरुरी सिक्योरिटी क्लीयरेंस दे दिया है. आपको बता दें 12, 2022 को टाटा संस ने कैम्बेल विलसन को एयर इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर नियुक्त करने का फैसला लिया था.
दरअसल सिविल एविएशन रुल्स के तहत एयरलाइंस कंपनियों में सीईओ या उच्च पद पर देसी या विदेशी किसी के भी नियुक्ति करने के लिए गृह मंत्रालय से मंजूरी लेना बेहद जरुरी होता है. टाटा संस ने 27 जनवरी, 2022 में एयर इंडिया का सरकार से अधिग्रहण किया था. जिसके बाद इसी साल फरवरी में टाटा संस ने तुर्की एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन इल्कर आयसी को एयर इंडिया का सीईओ और एमडी पद पर नियुक्त करने का फैसला लिया था. हालांकि, उनकी नियुक्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. बाद में इल्कर आयसी ने 1 अप्रैल, 2022 से पदभार ग्रहण करने से पहले ही इस पेशकश को ठुकरा दिया.
कैम्बेल विल्सन सिंगापुर एयरलाइंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी स्कूटर एयर के सीईओ रह चुके हैं. विल्सन के पास एविएशन इंडस्ट्री में फूल सर्विस व कम लागत में विमान संचालन का 26 वर्षों का अनुभव है. विल्सन ने न्यूजीलैंड में कैंटरबरी यूनिवर्सिटी से मास्टर्स आफ कामर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्राप्त किया है.
20 जून को एयर इंडिया के कर्मचारियों को अपने संदेश में कैम्बेल विलसन ने कहा था कि एयरलाइन के सर्वश्रेष्ठ वर्ष अभी आने बाकी हैं और इसे विश्व स्तरीय एयरलाइन बनाने की यात्रा के लिए बड़े प्रयास करने होंगे. हाल के दिनों में विल्सन ने एयर इंडिया के कर्मचारियों से मिलते रहे हैं. पिछले साल अक्टूबर में बोली के माध्यम से सरकार ने एयर इंडिया को टाटा संस की सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को 18,000 करोड़ रुपये में बेच दिया था.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link