पटना: श्रीवल्ली गाना (Srivalli Song) तो सभी ने सुना है. शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने साउथ की मूवी पुष्पा: द राइज (Pushpa: the rise) का ये गाना नहीं सुना होगा. सिनेमा की ही तरह श्रीवल्ली गाना भी खूब मशहूर हो गया है. सोशल मीडिया पर गाने ने धूम मचा रखी है. यूजर्स गाने को पसंद करने के साथ-साथ गाने पर रील्स समेत अन्य वीडियो बना रहे हैं.
रिल्स शेयर कर रहे लोग
बॉलीवुड और क्रिकेट जगत से जुड़े लोग भी गाने के साथ फ़िल्म के डायलॉग पर रील्स बनाकर शेयर कर रहे हैं, जो खूब वायरल हो रहा है. गाने के तमिल और हिंदी वर्जन के बाद अब गाने का भोजपूरी वर्जन सोशल मीडिया पर वायरल है. साउथ के कलाकार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) के फैन ने गाने का भोजपुर वर्जन गाया है, जो अब धमाल मचा रहा है.
भोजपुरी में इतना मधुर गीत…वाह.❤️ pic.twitter.com/7WV36Yti8G
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) February 7, 2022
गाने का भोजपुर वर्जन को छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अवनीश शरण ने शेयर किया है. साल 2009 बैच के अधिकारी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से गाने को ट्वीट कर लिखा है, ” भोजपुरी में इतना मधुर गीत… वाह!”. उनके इस पोस्ट को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.
यूजर्स ने कही ये बात
उनकी एक पोस्ट पर यूजर ने कमेंट किया है कि भोजपुरी भाषा है ही मधुर लेकिन दो अर्थी और फूहड़ गाने की वजह से बदनाम है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि भोजपुरी ता सबसे मधुर भाषा बा.
यह भी पढ़ें –