India vs West indies captain Rohit Sharma Virat Kohli Ahmedabad odi: भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में नया वनडे कप्तान मिला. इससे पहले विराट कोहली ने लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए कप्तानी की. विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने कई बड़ी टीमों को हराया और इतिहास रचा. लेकिन अब बारी है रोहित. फैंस के साथ-साथ सभी की नजर इस बात पर है कि क्या रोहित, विराट से ज्यादा अच्छे कप्तान बनेंगे.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद में खेला गया. इसमें भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच के दौरान कई ऐसे मौके आए जब रोहित अच्छे कप्तान की भूमिका में नजर आए. वे हर खिलाड़ी के साथ कम्फर्टेबल होते दिखे. यह उनकी खूबी है. हालांकि विराट का व्यवहार थोड़ा अलग है.
रोहित की कप्तानी और विराट के साथ उनके संबंध को लेकर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा, ”मैदान पर जो दिखा, वह रोहित शर्मा का ट्रेडमार्क था.”
उन्होंने कहा, ”एक छोटा सा उदाहरण देता हूं. जब मैदान पर रिव्यू लिया जा रहा था तो उन्होंने ऋषभ पंत से पूछा और इस दौरान बाकी खिलाड़ियों ने भी अपनी राय रखी. इसके साथ-साथ सबसे अच्छी चीज यह लगी कि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी बात रखी. रोहित सभी को कम्फर्टेबल फील करवाते हैं. उनके साथ जितने भी खिलाड़ी खेले हैं, सभी यही बात कहते हैं.”
यह भी पढ़ें : IND vs WI: दूसरे वनडे में Rohit Sharma के साथ नहीं दिखेंगे Ishan Kishan? यह खिलाड़ी करेगा वापसी