[ad_1]
<p style="text-align: justify;"><strong>CIP Recruitment 2022:</strong> रांची के केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान (सीआईपी) के द्वारा कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. ये वैकेंसी वार्ड अटेंडेंट, मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क सहित 97 पदों पर भर्ती निकाली गई है. 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार इस संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट cipranchi.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सिंतबर 2022 है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वैकेंसी डिटेल्स <br /></strong>व्यवसायिक चिकित्सक – 01 (ओबीसी)<br />पुस्तकालय लिपिक – 01 (अनारक्षित)<br />मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क – 01 (यूआर)<br />वार्ड अटेंडेंट (पुरुष) – 56 (यूआर -23, एससी -8, एसटी -4, ओबीसी -15, ईडब्ल्यूएस -6)<br />वार्ड अटेंडेंट (महिला) – 37 (यूआर-18, एससी-5, एसटी-2, ओबीसी-9, ईडब्ल्यूएस-3)</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जानें शैक्षणिक योग्यता<br /></strong>व्यावसायिक चिकित्सक: दो साल के अनुभव के साथ व्यावसायिक चिकित्सा में स्नातक की डिग्री. <br />पुस्तकालय लिपिक: मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट के साथ 12वीं पास.<br />मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क: कंप्यूटर में दक्षता के साथ 12वीं पास या समकक्ष.<br />वार्ड अटेंडेंट (पुरुष): संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव के साथ 10वीं पास.<br />वार्ड अटेंडेंट (महिला): संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव के साथ 10वीं पास.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जानें सैलरी डिटेल्स <br /></strong>वहीं इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन होने पर उन्हें 34500 रुपये से लेकर 112400 रुपये तक प्रतिमाह दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले पूरी डिटेल्स जरूर पढ़ लें. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जानें आवेदन शुल्क <br /></strong>इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन 1000 रुपये आवेदन शुल्क है वहीं एससी एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना पड़ेगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="CGPSC PCS Mains Result 2021: छत्तीसगढ़ पीसीएस मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित, सेलेक्टेड कैंडिडेट्स अब देंगे इंटरव्यू " href="https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/chhattisgarh-pcs-mains-exam-2021-result-declared-check-at-psc-cg-gov-in-2199196" target="_blank" rel="nofollow noopener">CGPSC PCS Mains Result 2021: छत्तीसगढ़ पीसीएस मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित, सेलेक्टेड कैंडिडेट्स अब देंगे इंटरव्यू </a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP PCS Exam 2022: यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी, किन तारीखों पर और कहां होगा एग्जाम? जानिए " href="https://www.abplive.com/states/up-uk/up-pcs-mains-exam-schedule-2022-released-by-uppsc-know-exam-date-and-centre-information-ann-2199210" target="_blank" rel="nofollow noopener">UP PCS Exam 2022: यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी, किन तारीखों पर और कहां होगा एग्जाम? जानिए </a></strong></p>
[ad_2]
Source link