REET Exam: रीट परीक्षा के दोनों ही लेवल की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. राजस्थान (Rajasthan) में REET परीक्षा 2021 लेवल-2 रद्द कर दिया गया है. रीट 2021 परीक्षा के दौरान लेवल 2 के पेपर लीक का मामला सामने आने की वजह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Gehlot Government) ने लेवल 2 की परीक्षा को फिर से कराये जाने की घोषणा की. इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने रीट 2021 के लेवल 1 और लेवल 2 के माध्यम से भरी जाने वाली कुल रिक्तियों की संख्या को भी बढ़ाकर 62 हजार किए जाने की घोषणा की. पहले 32 हजार पदों पर भर्तियां की जानी थी लेकिन अब रिक्तियों की संख्या 30 हजार बढ़ाया दिया गया है.
रीट 2021 के लेवल 1 के भर्ती प्रक्रिया पहले के तरह ही निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगी. लेकिन लेवल 2 के लिए उम्मीदवारों को रीट परीक्षा 2022 लेवल 2 देने के बाद किया जाएगा . प्राप्त जानकारी और विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) द्वारा रीट 2022 लेवल 1 और लेवल 2 परीक्षाओं का आयोजन जुलाई 2022 में किया जाएगा.
जानें कब होगी रीट लेवल 2 की परीक्षा
रीट 2021 के लेवल 1 और लेवल 2 परीक्षा का आयोजन बीएसईआर द्वारा 26 सितंबर 2021 को किया गया था. वहीं लेवल 1 के लिए 16 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था तो वहीं लेवल 2 के लिए 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था.. हालांकि, लेवल 2 के पेपर लीक का बात करते हुए उम्मीदवार परीक्षा फिर से कराए जाने की मांग कर रहे थे. दूसरी तरफ, राजस्थान बोर्ड ने रीट 2021 की आंसर की को 23 अक्टूबर को जारी किया था और इसके बाद रीट 2021 रिजल्ट की घोषणा 2 नवंबर 2021 को की गयी थी.