Uttarakhand Assembly Election 2022: अभिनेता अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की सुपरहिट तमिल फिल्म ‘पुष्पा’ का खुमार इन दिनों पूरे देश पर छाया हुआ है. शायद यही वजह है कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इसके ज़िक्र से खुद को अलग नहीं रख पाए. उत्तराखंड के गंगोलिहाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने फिल्म पुष्पा के डायलॉग को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जोड़ते हुए अलग अंदाज़ में पेश किया.
राजनाथ सिंह ने जनसभ में कहा, “आज कल फिल्म पुष्पा का नाम काफी चर्चा में है और हमारे सीएम का नाम पुष्कर है, लेकिन यह पुष्कर नाम सुनकर कांग्रेस के लोग समझते हैं कि ये पुष्कर तो फ्लॉवर है, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी. हमारा पुष्कर ना कभी झुकेगा, ना कभी रूकेगा.”
कांग्रेस पर साधा निशाना
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं कांग्रेस के संबंध में कहना चाहूंगा कि ना इनकी कोई नीति है, ना इनकी कोई नियत और ना इनका विकास करने में कोई विश्वास है. कांग्रेस ने हमेशा देश और प्रदेश को लूटा है. हम उत्तराखंड को और नहीं झुकने देंगे.” रक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की स्थिति ये है कि वो मुख्यमंत्री घोषित करने की हालत में नहीं हैं, इसलिए उन्होंने किसी नेता की घोषणा नहीं की है. कांग्रेस को घेरते हुए उन्होंने दावा किया, “उनके घर में ही आग लगी हुई है.”
‘नमस्ते ट्रंप प्रोग्राम की वजह से भारत में फैला कोरोना’, PM Modi पर NCP नेता Nawab Malik का पलटवार