Ranji Trophy 2022 Ajinkya Rahane Mumbai: पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे सीनियर भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को आगामी रणजी सत्र के लिए मंगलवार को मुंबई की रणजी टीम में शामिल किया गया. रणजी ट्रॉफी में 41 बार के चैंपियन मुंबई को ग्रुप डी में सौराष्ट्र, गोवा और ओडिशा के साथ रखा गया है. टीम अपने लीग मुकाबले अहमदाबाद में खेलेगी.
अध्यक्ष सलील अंकोला, गुलाम पारकर, सुनील मोरे, प्रसाद देसाई और आनंद यालविगी की मुंबई की सीनियर चयन समिति ने युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को 21 सदस्यीय टीम का कप्तान चुना है. यह उम्मीद थी कि फॉर्म हासिल करने की कवायद के तहत रहाणे रणजी ट्रॉफी खेलेंगे.
मुंबई के चयनकर्ताओं ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को भी टीम में शामिल किया है. टीम की घोषणा मुंबई क्रिकेट संघ की वेबसाइट पर की गई. सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे और तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को भी टीम में जगह मिली है.
बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने आखिरी टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2022 में खेला था. वे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कुछ खास नहीं कर पाए थे. इसके बाद उनकी काफी आलोचना की गई. हालांकि वे पहले भारतीय के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. रहाणे ने टेस्ट फॉर्मेट में अब तक 12 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं. वे 82 मैचों में 4931 रन बना चुके हैं.
टीम शामिल किए गए ये खिलाड़ी –
पृथ्वी शॉ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, अरमान जाफर, सरफराज खान, सचिन यादव, आदित्य तारे, हार्दिक तमोरे, शिवम दुबे, अमन खान, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, प्रशांत सोलंकी, शशांक अतार्डे, धवल कुलकर्णी, मोहित अवस्थी, प्रिंस बदियानी, सिद्धार्थ राउत, रॉयस्टन डियास और अर्जुन तेंदुलकर.
यह भी पढ़ें : RCB Podcast: मोहम्मद सिराज का खुलासा, ‘मुझे क्रिकेट छोड़कर पिता के साथ ऑटो चलाने की सलाह मिलती थी’