<p style="text-align: justify;"><strong>UP Assembly Election 2022:</strong> यूपी चुनाव के लिए बीजेपी ने 45 उम्मीदवारों की एक नई लिस्ट जारी की है. लिस्ट के अनुसार, बलिया नगर से दयाशंकर सिंह, पडरौना से मनीष जायसवाल और अमेठी से संजय सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.</p>
<p style="text-align: justify;">बीजेपी ने अमेठी से संजय सिंह, सुल्तानपुर से विनोद सिंह, इलाहाबाद उत्तर से हर्ष वाजपेयी को अपना उम्मीदवार बनाया है. साथ ही साथ बाराबंकी से डॉ. रामकुमारी मौर्य, कोरांव से राजमणि कौल, टाण्डा से कपिलदेव वर्मा को मैदान में उतारा है. वहीं, आलावपुर से त्रिवेणी राम, अकबरपुर से धर्मराज निषाद, पडरौना से मनीष जायसवाल, सलेमपुर से विजयलक्ष्मी गौतम, फूलपुर पवई से रामसूरत राजभर, घोसी से विजय राजभर को प्रत्याशी बनाया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/BJP4UP/status/1490376625468624897?s=20&t=21xUraHFsBXSHMiQYQuO-Q[/tw]</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन नेताओं को भी बनाया उम्मीदवार </strong></p>
<p style="text-align: justify;">बीजेपी ने बलिया नगर से दयाशंकर सिंह, गाजीपुर से संगीत बलवंत बिंद, मुहम्मदाबाद से अलका राय, वाराणसी उत्तर से रवींद्र जायसवाल, वाराणसी दक्षिण से नीलकंठ तिवारी, वाराणसी कैंट से सौरभ श्रीवास्तव को टिकट दिया है. साथ ही साथ भदोही से रवींद्र त्रिपाठी, मिर्जापुर से रत्नाकर मिश्रा, मड़िहान से रमाशंकर पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.</p>
<p><strong>10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे</strong></p>
<p>बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें :-</strong></p>
<p><strong><a title="Lata Mangeshkar Death: पीएम मोदी ने ‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर के निधन पर जताया दुख, कहा- मैं भारी मन से.." href="https://www.abplive.com/states/up-uk/pm-modi-up-assembly-election-2022-virtual-janchoupal-on-lata-mangeshkar-death-2055567" target="_blank" rel="noopener">Lata Mangeshkar Death: पीएम मोदी ने ‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर के निधन पर जताया दुख, कहा- मैं भारी मन से..</a></strong></p>
<p><strong><a title="UP MLC Election: जेल में बंद माफिया डॉन बृजेश सिंह फिर लड़ेंगे विधान परिषद का चुनाव, इतने लोगों ने खरीदा है नामांकन फार्म" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/up-mlc-election-mafia-don-brijesh-singh-will-again-contest-the-legislative-council-election-last-time-bjp-supported-2055531" target="_blank" rel="noopener">UP MLC Election: जेल में बंद माफिया डॉन बृजेश सिंह फिर लड़ेंगे विधान परिषद का चुनाव, इतने लोगों ने खरीदा है नामांकन फार्म</a></strong></p>
Source link