UP Election 2022: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने कहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव में अपना दल (एस) (Apna Dal S), उनकी मां कृष्णा पटेल (Krishna Patel) के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेगा. एक ओर अनुप्रिया पटेल की अगुवाई में अपना दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन में है तो वहीं अपना दल कमेरावादी (Apna Dal-Kamerawadi) पार्टी की मुखिया कृष्णा पटेल, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ हैं.
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी से गठबंधन में प्रतापगढ़ सदर की सीट अपना दल को मिली है. जबकि समाजवादी पार्टी से गठबंधन में यही सीट अपना दल कमेरावादी को मिली है. इस पार्टी से अगर कृष्णा पटेल चुनाव लड़ती हैं तो अनुप्रिया पटेल की पार्टी ने यहॉं से उम्मीदवार ना देने का फैसला किया है.
समाजवादी पार्टी ने अपना दल (कमेरावादी) को बंटवारे में 18 विधानसभा सीटें दी थीं. वहीं बीजेपी ने भी अपना दल को 18 सीटें दी हैं.
क्या है अपना दल- कमेरावादी का आधार
बता दें कृष्णा पटेल की अगुवाई वाले अपना दल (कमेरावादी) का आधार वोट बैंक कुर्मियों में माना जाता है. इस दल का पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के मुसलमानों में भी प्रभाव है, खासकर वाराणसी, प्रयागराज और मिर्जापुर में आने वाली सीटों पर. इन्हीं इलाकों में अपना दल (के) की प्रतिद्वंदी अपना दल (एस) की भी मौजूदगी है.
सपा इस बार पिछड़ों को एक साथ करने की कोशिश कर रही है. वहीं मुसलमानों को उसका आधार वोट बैंक माना जाता है. गौरतलब है कि राज्य में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है और सात चरणों में चुनाव होंगे. इसके अलावा 10 मार्च को मतगणना होगी.
UP Election 2022: BJP के घोषणापत्र से पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट कर निशाना साधा, कहा जनता अब…