India won by 6 wickets west indies Ahmedabad ODI: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की. यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए ऐतिहासिक रहा, क्यों कि टीम इंडिया का यह 1000वां वनडे था. इसमें कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा. भारत की जीत के बाद कई खिलाड़ियों ने टीम को बधाई दी. भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने कप्तान रोहित को बधाई दी.
अहमदाबाद वनडे में भारत की 6 विकेट से जीत ऐतिहासिक रही. टीम इंडिया ने 1000वें वनडे में जीत हासिल कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. इस मैच में रोहित ने अच्छी बैटिंग के साथ अच्छी कप्तानी भी. भारत के जीत के बात युवराज ने ट्विटर पर लिखा, रोहित आपको बतौर कप्तान डेब्यू जीत के लिए बधाई. आप अच्छा खेले. दीपक हूडा के प्रदर्शन से खुश हूं.
Congratulations @ImRo45 on your debut win as captain ! Well played brothaman. !!!Very happy for @HoodaOnFire batting maturely in his first game 👏🏽! Welcome to club 💯 @yuzi_chahal #INDvsWI
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) February 6, 2022
That was easy. India win in style. Excellent spell from the spinners Chahal and Sundar, great start from Rohit at the top with bat and Surya and Hooda finishing the job with ease. Happy 1000th ODI for Team India. #IndvWI pic.twitter.com/Hjnlhw3rw0
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 6, 2022
Great start to the series boys 💪🇮🇳 pic.twitter.com/DuaOawXyl3
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) February 6, 2022
युजवेंद्र चहल ने इस मुकाबले में 4 विकेट झटके. उनके लिए भी यह मैच खास रहा. उन्होंने यहां 100वां वनडे विकेट पूरा किया. उन्होंने ट्वीट करके खुशी जाहिर की है.
Off to a winning start in Ahmedabad and this win is special as it was #TeamIndia‘s 1000th ODI. Onwards and upwards. 🇮🇳 pic.twitter.com/pz4apfBEqO
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) February 6, 2022
बता दें कि टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 43.5 ओवरों में ऑलआउट होने तक 176 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया. भारत के लिए रोहित ने 60, ईशान किशन ने 28 और विराट कोहली ने 8 रन बनाए. जबकि सूर्यकुमार यादव 34 और दीपक हूडा 26 रन बनाकर नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें : IND vs WI, Full Match Highlight: Team India ने वेस्टइंडीज को 1000वें वनडे में 6 विकेट से रौंदा, रोहित-चहल का चला जादू