Punjab Assemby Election 2022: पंजाब की सियासत हर रोज नए कलेवर में नजर आ रही है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने आज उस बात का खुलासा किया कि कैसे आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ उनकी बातचीत सफल नहीं हो सकी थी.
सिद्धू ने बताया कि उन्होंने अपने लिए आप से टिकट की बात नहीं की थी. उन्होंने बताया कि मीटिंग के दौरान केजरीवाल चाहते थे कि मैं कैंपेन करूं. उन्होंने कहा कि मैं सिस्टम में शामिल हुए बिना कैसे सिस्टम में बदलाव कर सकता हूं.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धू ने कहा कि केजरीवाल ये भी नहीं चाहते थी कि मैं विधानसभा का चुनाव लड़ूं. उन्होंने कहा कि आप प्रचार करें. हम आपकी पत्नी को चुनाव लड़वाएंगे. उन्हें मंत्री बनाएंगे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दुर्गेश पाठक और संजय सिंह को मेरे घर भेजा था. हालांकि मैं उनसे नहीं मिल पाया. बाद में उनसे मुलाकात हुई, मैंने उनसे पूछा था कि क्या मुझे राज्यसभा छोड़ देना चाहिए. हालांकि उनका जोर यही था कि मैं सिर्फ कैंपेन करूं.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद रिपोर्ट्स आती रहीं कि सिद्धू और आम आदमी पार्टी के बीच बातचीत गर्म है. पिछले साल सिद्धू के आप को लेकर किए गए ट्वीट ने उन अटकलों को हवा दे दी थी कि वो आप में शामिल होने वाले हैं. सिद्दधू ने ये भी कहा कि पंजाब के विपक्षी दल आप ने हमेशा पंजाब को लेकर मेरे विजन और काम को माना है.
ये भी पढ़ें- ‘नमस्ते ट्रंप प्रोग्राम की वजह से भारत में फैला कोरोना’, PM Modi पर NCP नेता Nawab Malik का पलटवार