Site icon ZapBoxNews

आगरा ग्रामीण की BSP प्रत्याशी किरण केसरी ने साधा BJP पर निशाना



<p style="text-align: justify;"><strong>UP Election 2022:</strong> आगरा के ताजमहल की गिनती दुनिया के अजूबों में की जाती है क्योंकि आप इसके 4 मीनारों को जहां से भी देखते हैं, यह एक जैसा दिखता है, लेकिन आगरा जिले में उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिए ऐसा नहीं होता है, खासकर जहां राजनीति का संबंध है. इस जगह को "दलितों का गढ़" कहा जाता है. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की इस साल की रैली की शुरुआत भी यहीं से हुई. वह अच्छी तरह जानती हैं कि दलितों के वोटों के बिना उनकी पार्टी का अस्तित्व खतरे में है. लेकिन वह यह भी जानती हैं कि उनकी आवाज के दम पर लाखों-करोड़ों दलित उन्हें वोट देते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इस बार राजनीति का गणित थोड़ा अलग है क्योंकि 2007 में इसी जिले की बहुजन समाज पार्टी को 7 सीटें मिली थीं. 2012 में कुल 9 सीटों में से 6 सीटें हासिल की थीं, लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में सूपड़ा साफ हो गया था. तो इस बार पहले 9 सीटें हासिल कर बीजेपी अपने पिछले रिकॉर्ड को बरकरार रख पाएगी क्योंकि उन्होंने बेबी रानी मौर्य को भी मैदान में उतारा है. हालांकि इस बार हर पार्टी यह जानती है कि आगरा के झगड़े में पेठे की मिठास की जगह थोड़ी कड़वाहट जरूर है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ताजमहल के प्यार यानी शहर के प्यार से राजनीति इस कड़वाहट को मात दे पाएगी या नहीं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आगरा का जातीय समीकरण</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दलितों का गढ़ कहे जाने वाले आगर में दलितों की संख्या करीब 28 फीसदी. इसके अलावा यहां 9 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं. इसके अलावा जाट, क्षत्रिय और ब्राह्मण समाज के भी अच्छी तादाद में वोटर है.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं आगरा की राजनीती पर बसपा की आगरा ग्रामीण की प्रत्याशी किरण केसरी से पूछा गया कि आगरा में दलितों और जाटों के लिए इस बार का चुनाव कितना अहम है? जवाब में केसरी ने कहा कि इस बार का चुनाव वाकई महत्वपूर्ण है. क्योंकि आपने देखा है कि बीजेपी ने पांच साल में जिस तरह दलित, ओबीसी और अन्य अल्पसंख्यकों को पीछे धकेला है, वह किसी ने नहीं किया. अधिकार छीनने का काम किसी ने किया है तो वो है बीजेपी, यही वजह है 2022 का चुनाव हमारे लिए जंग है, और हम अपनी इज्जत, हक, बहन बेटियों की इज्जत के लिए ये जंग जीतेंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">बीजेपी कह रही है कि हम ही हैं जिन्होंने ज्यादातर दलितों को मुफ्त राशन बांटा है और घरों का निर्माण किया है. आपका जवाब क्या है? इस सावल पर किरण ने कहा कि BJP ने जो सत्ता शुरू की थी वह 15 लाख थी यानी हर व्यक्ति को 15 लाख मिलेंगे लेकिन जब सत्ता खत्म होने वाली है और चुनाव फिर से शुरू हो गए हैं, तो 15 लाख जो उन्होंने शुरू किए थे, उन्हें बांट दिया गया और लोगों को क्या मिला? अब यह 5 किलो चावल और 1 किलो चना पर आ गया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सरकार ने किए खोखले वादे</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, सरकार ने जो वादे किए थे, सरकार ने कहा था कि काला धन लौटेगा वह मुझे तो कहीं नजर नहीं आता. 15 लाख का किया हुआ वादा भी कहीं नजर नहीं आता, रोजगार की बात करते थे लेकिन रोजगार करते लोग भी कहीं नजर नहीं आते. किरण ने कहा कि सरकार गड्ढा मुक्त सड़कों की बात करती थी लेकिन वह भी कहीं नहीं देखा जा सकता है. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी के लोगों को व्याकरण ठीक से सीखना चाहिए</strong></p>
<p style="text-align: justify;">किरण कहती हैं कि मुझे लगता है कि बीजेपी के लोगों को व्याकरण ठीक से सीखना चाहिए. यह सड़कें गड्ढों से मुक्त नहीं हैं, गड्ढों से भरी हैं, विकास की बात करती हैं, मैं कहता हूं कि उन्हें विकास की समझ ही नहीं है. वे सोचते हैं कि विनाश ही विकास है. वे न केवल लोगों और जनता को नष्ट कर रहे हैं, वे अपनी पार्टी के लोगों को भी नष्ट कर रहे हैं. बेबी रानी मौर्य राज्यपाल से, अब विधायक के लिए लड़ना चाहती है, उसने खुद को नष्ट कर लिया है, हमारे भगेल साहब ने एमबीए किया और अब विधायक चुनाव लड़ रही है. मुझे लगता है कि उन्होंने 5 साल में जनता को नष्ट कर दिया है और अपनी पार्टी को भी नष्ट कर रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title="संसद में दिए PM Modi के बयान पर घमासान, केजरीवाल ने बताया झूठ, कांग्रेस ने कहा- बिना योजना के लॉकडाउन थोपा था" href="https://www.abplive.com/news/india/pm-modi-speech-in-lok-sabha-aap-arvind-kejriwal-and-congress-reaction-on-prime-minister-statement-over-migrant-workers-2056511" target="">संसद में दिए PM Modi के बयान पर घमासान, केजरीवाल ने बताया झूठ, कांग्रेस ने कहा- बिना योजना के लॉकडाउन थोपा था</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title="PM Modi Speech: लोकसभा में पीएम मोदी बोले- कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गई है, पढ़ें उनके भाषण की 15 बड़ी बातें" href="https://www.abplive.com/news/india/pm-narendra-modi-lok-sabha-speech-highlights-rahul-gandhi-congress-2056584" target="">PM Modi Speech: लोकसभा में पीएम मोदी बोले- कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गई है, पढ़ें उनके भाषण की 15 बड़ी बातें</a></strong></p>



Source link

Exit mobile version