[ad_1]
Urvashi Dholakia Struggle: उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की (Kasautii Zindagi Kay) में कोमोलिका की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलारिटी हासिल की. ये एक ऐसा दौर था जब लोग उन्हें उर्वशी के नाम से कम, लेकिन कोमोलिका के नाम से ज्यादा जानने लगे थे. उर्वशी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में खउलकर बात की. उर्वशी ने इस दौरान बताया कि सिंगल मदर के तौर पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा उन्हें. उस वक्त को याद करते हुए उर्वशी ने कहा कि उनके पास 1500 रुपये नहीं होते थे बच्चों की फीस देने के लिए भी. उर्वशी ढोलकिया के दो बेटे हैं एक का नाम क्षितिज है और दूसरे का सागर ढोलकिया.
उर्वशी (Urvashi) ने कहा कि टीनेज में ही मेरी शादी हो गई थी और जल्द ही मैं मां भी बन गई. उस दौरान किसी पर मैं निर्भर थी ऐसा बिल्कुल भी नहीं था, लेकिन मुझे इन चीजों की वजह से और भी ज्यादा सावधान होना पड़ा. उर्वशी ने आगे कहा कि वो उस दौरान थोड़ा हाइपर रहने लगी थीं, क्योंकि ऐसी स्थिति में वो फंस चुकी थीं, जहां उन्हें ये बिल्कुल भी पता नहीं था कि आखिर क्या किया जाए. एक घटना को याद करते हुए उर्वशी ने इंटरव्यू में बताया कि अपने बच्चों की फीस तक देने के लिए 1500 रुपये भी नहीं होते थए मेरे पास. बहुत ज्यादा बुरा लगता था और निराश हो जाती थी.
ये भी पढ़ें:- Arjun Kapoor ने खुद को बताया अंडररेटेड एक्टर, कहा- ‘मेरे काम पर मुझे कम आंका जाता..’
उर्वशी (Urvashi) ने आगे कहा कि जब मैं पीछे मुड़कर उस वक्त को याद करती हूं तो ऐसा लगता है कि बहुत ही बेहतर जगह पर हूं. बहुत सारी मुश्किलों का सामना हमें अपने जीवन में करना होता है, लेकिन हमें कभी रुकना नहीं चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए. वर्क फ्रंट पर गौर करें तो उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) को शक्तिमान, देख भाई देख, कभी सौतन कभी सहेली, तुम बिन जाऊं कहा, कहीं तो होगा, बेताब दिल की तमन्ना है और चंद्रकांता जैसे शोज में देखा गया था. इतना ही नहीं सलमान खान के शो बिग बॉस 6 की विनर भी रह चुकी हैं उर्वशी ढोलकिया. एक बार फिर से उर्वशी ने एकता कपूर के शो नागिन 6 से छोटे पर्दे पर वापसी की है.
ये भी पढ़ें:- Bhojpuri Song: मोरनी बन नाचीं Akshara Singh, पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस ने खूब लगाए ठुमके
[ad_2]
Source link