[ad_1]
Justice For Sonali Phogat: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 की कंटेस्टेंट रही अभिनेत्री और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का हाल में निधन हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक सोनाली फोगाट की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई बल्कि एक्ट्रेस का मर्डर हुआ था. इस घटना से जुड़े दो आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. सोशल मीडिया पर सोनाली के हत्यारों के लिए सजा-ए-मौत की अपील की जा रही है. इसमें बिग बॉस में एक्ट्रेस के साथी रहे स्टार्स भी शामिल हो गए हैं. बिग बॉस कंटेस्टेंट्स राहुल वैद्य (Rahul vaidya) विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) समेत कई स्टार्स ने ट्वीट कर सोनाली के कातिलों को सजा देने की मांग की है.
बिग बॉस में उनके साथी कंटेस्टेंट्स रहे अभिनेता एली गोनी, विंदू दारा सिंह और कई अन्य लोगों ने ट्वीट कर न्याय की गुहार लगाई है. यहां तक कि उनके कई फैंस ने ट्वीट कर कहा है कि दोषी को जेल होनी चाहिए.
राहुल, बिग बॉस हाउस में सोनाली फोगाट के को-कंटेस्टेंट थे. ऐसे में उन्होंने सोनाली के साथ एक लंबा वक्त बिताया था. राहुल दिवंगत अभिनेत्री को मां के समान मानते थे. राहुल ने ट्वीट कर लिखा, “सोनाली जी को ड्रग दिया गया और उनकी हत्या कर दी गई. मुझे उम्मीद है कि जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द सजा दी जाएगी. क्योंकि उनके साथ बेहद अमानवीय हरकत की गई है !!! न्याय की जीत जल्द हो! #सोनाली फोगट.”
अभिनेता और बिग बॉस फेम विंदू दारा सिंह ने भी ट्वीट कर सोनाली के लिए इंसाफ की मांग की. उन्होंने लिखा, “सोनाली फोगाट के निधन के घटना पर हत्या के सबूत मिलने की खबर पर हैरान हूं. इस मामले की अच्छे से जांच-पड़ताल होनी चाहिए. आज फॉरेंसिक साइंस काफी एडवांस हैं. इसलिए दोषी पाए जाने वाले लोगों को फांसी की सजा हो.”
Shocked to hear about some murder evidence in her death !! This case must be properly investigated as nowadays #Forensic science is very advanced and if anyone is guilty they must be hanged too ! #SonaliPhogatDeath
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) August 26, 2022
42 साल की सोनाली फोगाट हरियाणा में जन्मी में थीं. वह हरियाणा में विधानसभा चुनाव में भी उम्मीदवार रही थीं. सोनाली की बेटी ने भी वीडियो जारी कर मां के लिए इंसाफ मांगा है. वह चाहती है इस मामले में पूरी ईमानदारी से छानबीन हो.
#SonaliPhogat‘s 15yrs old daughter demands justice;
She said, “My mother should get justice. Proper investigation should be done. Culprit should get punished.”pic.twitter.com/EzCbJVQ9KW
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) August 26, 2022
इसके अलावा सोशल मीडिया पर सोनाली के फैंस न्याय की गुहार लगे रहे हैं.
सोनाली के अचानक यूं दुनिया से चले जाने की खबर सुनकर उनके फैंस चौंक गए थे. लेकिन उनके मर्डर को लेकर किसी को आशंका नहीं थी.
सोनाली अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सुर्खियों में बनी रहती थीं. सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं, यही वजह है कि उनके इंस्टाग्राम पर 880k फॉलोवर्स हैं. निधन से कुछ घंटों पहले ही सोनाली ने गोवा से ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह फैंस से बातचीत करती नजर आई थीं.
‘दोस्त नहीं मेरी मां जैसी थीं वो’…Sonali Phogat के निधन पर अब इस बिग बॉस स्टार का छलका दर्द
[ad_2]
Source link