[ad_1]
Raju Srivastav Health Updates: स्टैंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) हार्ट अटैक के कारण अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. गजोधर भैया ( (Gajodhar Bhaiya) के नाम से फेमस कॉमेडियन के दोस्त सुनील पाल (Sunil Pal) ने एक वीडियो जारी करके उनके हेल्थ अपडेट्स दिए हैं. इसमें सुनील पाल ने बताया कि, करीब 11 डॉक्टरों की टीम राजू श्रीवास्तव का इलाज कर रही है. वो धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं. सुनील पाल ने फैंस से अपील करते हुए कि, वह सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों पर ध्यान न दें.
राजू श्रीवास्तव को हुआ कार्डियक अरेस्ट
राजू श्रीवास्तव को कार्डियक अरेस्ट (Raju Shrivastava Cardiac Arrest) के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई. लेकिन, कॉमेडियन अभी भी वेंटिलेटर पर हैं. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से सेलिब्रिटीज उनके हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंच रहे हैं. इस बीच राजू श्रीवास्तव के साथी कॉमेडियन और दोस्त सुनील पाल (Sunil Pal) ने भी हेल्थ अपडेट्स देकर अपनी प्रतिक्रिया जारी की.
सुनील पाल ने जारी किया इमोशनल वीडियो
सुनील पाल ने वीडियो (Sunil Pal Video) में बताया कि वह अपने गजोधर भैया (Gajodhar Bhaiya) से अस्पलात में मिलकर आ रहे हैं. वीडियो में वह कहते हैं- ‘दोस्तों नमस्कार, मैं सुनील पाल हूं. जैसे की आप सभी को पता है कि राजू श्रीवास्तव जी की हालत को लेकर हम सभी चिंतित हैं. उन्हें लेकर बहुत सारी खबरें और अफवाहें आ रही हैं. उनके परिवार से जो मुझे लेटेस्ट खबर मिली है, वह ये है कि वे भगवान की दया से रिकवर कर रहे हैं. स्पीड थोड़ी कम है, लेकिन वह रिकवर कर रहे हैं.’
कॉमेडी किंग के सही सलामत लौटने की उम्मीद
वह आगे कहते हैं- ‘आप सभी से अनुरोध है कि उनके लिए प्रार्थना करिए, हमारे कॉमेडी किंग जिन्होंने इस दुनिया को इतना हंसाया, हर घर को, हर परिवार को इतना हंसाया. जो हमेशा से हंसाते रहे हैं, ऐसे महान कलाकार को जिन्होंने हमेशा यही कहा- ‘लाफ्टर इज द बेस्ट मेडिसिन.’ साबित करना है कि लाफ्टर इज द बेस्ट मेडिसिन. परमात्मा से प्रार्थना करना है कि राजू भाई जल्दी से जल्दी ठीक हों.’
गरीब और आम जनता के कॉमेडियन रहे हैं राजू श्रीवास्तव
बता दें कि, राजू श्रीवास्तव अपने जमाने के मशहूर और सबसे पॉपुलर कॉमेडियन रहे हैं. टीवी पर उनको हर रियलिटी शो और अवॉर्ड फंक्शन में परफॉर्म करते देखा जाता था. उनका कॉमिक कैरेक्टर गजोधर भैया काफी फेमस रहा है. राजू आम और गरीब जनता के बीच से कहानियां लाकर दर्शकों को हंसाते रहे हैं.
हाल में उनके परिवार ने सोशल मीडिया के जरिए उनका हेल्थ अपडेट दिया था. पोस्ट में राजू श्रीवास्तव के परिवार ने लिखा- ‘राजू श्रीवास्तव की तबीयत स्थिर है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. डॉक्टरों की टीम अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ उनके स्वास्थ्य का ख्याल रख रही है.’
Please Pray for his speedy recovery😰🙏🙏
#heartattack #AIIMS #Delhi #RajuSrivastav #rajusrivastava pic.twitter.com/m3BpaZ7rAs
— Alindasangma (@alindasangma) August 10, 2022
राजू श्रीवास्तव के हार्ट अटैक होने पर फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. आम लोगों के चहेते कॉमेडियन के लिए फैंस सोशल मीडिया पर जल्दी रिकवरी की दुआएं मांग रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग #rajushrivastav के साथ उनके जल्दी ठीक होकर लौटने की दुआं करके पोस्ट कर रहे हैं.
ज्यादातर लोग उनके मौत से जंग लड़कर जीतकर आते देखना चाहते हैं. इंस्टाग्राम और ट्विटर पर राजू श्रीवास्तव के लिए दुआओं का सिलसिला जारी है.
राजू श्रीवास्तव के परिवार को यूपी सरकार की तरफ से मिलेगी हर मदद, CM योगी ने दिए ये निर्देश
[ad_2]
Source link