[ad_1]
FM Nirmala Sitharaman: केंद्र सरकार (Central Government) ने कई कंपनियों के नाम को पंजीकृत सूची से हटा दिया है. वित्तमंत्री ने आज इस बारे में जानकारी दी है. सरकार ने मंगलवार को कहा कि निष्क्रिय फर्मों की पहचान के लिए शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत वर्ष 2021-22 तक 4,32,796 कंपनियों के नाम पंजीकृत सूची से हटा दिए गए हैं.
वित्तमंत्री ने दी जानकारी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा में कहा है कि कंपनी कानून की धारा 248 के तहत निष्क्रिय कंपनियों की पहचान करने तथा उनका नाम कंपनी पंजीयक सूची से हटाने के लिए विशेष अभियान शुरू किए हैं. इन विशेष अभियानों के तहत वर्ष 2021-22 तक 4,32,796 कंपनियों के नाम सूची से हटा दिए गए हैं.
2021-22 के दौरान 49,921 कंपनियों के हटे नाम
उन्होंने बताया कि अकेले 2021-22 के दौरान कुल 49,921 निष्क्रिय कंपनियों के नाम सूची से हटाये गए हैं.
जानें क्या है मामला?
एक अन्य सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा है कि कंपनी कानून, 2013 में शेल कंपनी की कोई परिभाषा नहीं दी गई है. ‘शेल’ कंपनी का मतलब सक्रिय व्यवसाय परिचालन नहीं करने वाली और महत्वूपर्ण परिसंपत्तियां नहीं रखने वाली कंपनी से है. ये परिसंपत्तियां कुछ मामलों में अवैध प्रयोजनों जैसे कर अपवंचन करने, धन शोधन करने, स्वामित्व की अस्पष्टता बनाए रखने, बेनामी संपत्ति रखने इत्यादि के लिए उपयोग की जाती हैं.
इन कंपनियों के दिए जांच के आदेश
उन्होंने कहा कि साथ ही मंत्रालय ने कंपनी कानून की धारा 164 (2) के तहत 5,68,755 निदेशकों को भी अयोग्य घोषित किया है. इसके अलावा विभिन्न बैंक से प्राप्त सूचना के आधार पर, सरकार ने उन 68 कंपनियों के वास्तविक स्वामित्व की जांच करने का आदेश दिया था, जिन्होंने बैंक खातों में 25 करोड़ से अधिक की राशि जमा की थी तथा नोटबंदी की घोषणा के बाद धनराशि निकाल ली थी.
यह भी पढ़ें:
Bajaj Auto ने जारी किए तिमाही नतीजे, चिप की कमी की वजह से फिसला नेट प्रॉफिट, जानें कैसा रहा कारोबार?
[ad_2]
Source link