[ad_1]
Dipika Kakar Birthday: ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने साल 2018 में को-स्टार शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) से दूसरी शादी की थी. शोएब के प्यार में पड़ने से पहले दीपिका शादीशुदा थीं. उन्होंने रौनक सैमसन (Raunak Samson) से 2011 में शादी की थी. हालांकि, 4 साल बाद शादी में आई दिक्कतों की वजह से दोनों अलग हो गए थे. फिर ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर उनकी मुलाकात शोएब से हुई. मजहब की दीवारों को दरकिनार कर उन्होंने कुछ सालों की डेटिंग के बाद 2018 में शादी कर ली थी.
दीपिका और शोएब परफेक्ट कपल गोल्स देते हैं. दीपिका की सक्सेस पर जहां शोएब उन्हें चियर करते हैं तो वहीं एक्ट्रेस भी शोएब के हर सुख-दुख में उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी रहती हैं. दीपिका अपने पति शोएब को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं, ऐसे में एक्टर अपनी बेगम साहिबा को उनके बर्थडे पर सरप्राइज कैसे ना देते हैं. कपल इन दिनों दुबई में वेकेशन मना रहा है, जहां शोएब अपनी लेडीलव को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं.
कार में रोमांटिक हुए शोएब और दीपिका
शोएब इब्राहिम अपनी लेडीलव दीपिका कक्कड़ को लग्जरी कार ‘लिमोजिन’ में लॉन्ग ड्राइव पर ले गए. इस दौरान कार के अंदर गुब्बारों से सजावट की गई थी. शोएब ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में शोएब अपनी लेडीलव को फूलों का गुलदस्ता दे रहे हैं तो वहीं दूसरी फोटो में एक्टर ने पत्नी का हाथ रोमांटिक अंदाज में पकड़ रखा था. उनकी ये कोजी तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं.
पत्नी दीपिका कक्कड़ के लिए लिखा नोट
शोएब इब्राहिम ने बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर पर स्वीट्स खाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी पत्नी के माथे पर किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “और आज आपका जन्मदिन है. आपने मुझे और मेरे परिवार को जो कुछ भी दिया है, उसके लिए बस इतना ही कहूंगा थैंक्यू बच्चा. ये छोटे से सरप्राइज सिर्फ इसलिय कि आपको बता सकूं कि, आप मेरे लिए क्या मायने राखती हैं.”
यह भी पढ़ें
तलाक की बात पर तिलमिलाईं Chahatt Khanna, ‘क्लासलेस’ बता Urfi Javed को सुनाई खरी-खरी
[ad_2]
Source link