[ad_1]
Aishwarya Sharma and Neil Bhatt Song: टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम अभिनेता नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा जल्द एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने वाले हैं. रियल लाइफ कपल पहली बार स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आएंगे. टीवी शो में देवर भाभी के किरदार में दिखने वाले नील और ऐश्वर्या छोटे परदे के सबसे पॉपुलर कपल में से एक हैं. इस हॉट कपल के म्यूजिक वीडियो मन जोगिया का टीजर (Mann Jogiya Teaser) रिलीज हो गया है.
बता दें कि, नील और ऐश्वर्या पति-पत्नी हैं. ये रियल लाइफ जोड़ी जल्द एक नए प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाली है. नील और ऐश्वर्या म्यूजिक वीडियो मन जोगिया में इश्क लड़ाते दिख रहे हैं. कुछ दिन पहले ही गाने का फर्स्ट पोस्टर जारी किया था. अब इसका टीजर रिलीज हो गया है जिसमें कपल एक-दूसरे के साथ रोमांस करते हुए काफी क्यूट लग रहा है. गाने में ऐश्वर्या की एंट्री एक क्लासिकल डांसर के तौर पर दिखाई गई है. वहीं नील किसी योद्धा की तरह तलवारबाजी करते नजर आ रहे हैं.
गुम है किसी के प्यार में फेम ये कपल म्यूजिक वीडियो में साथ काफी प्यारे लग रहे हैं. दोनों की बॉन्डिंग कमाल की है. गाने को फेमस सिंगर यासर देसाई ने गाया है. पूरा गाना 24 अगस्त को रिलीज किया जाएगा. यह पहली बार है जब दोनों कपल शो से हटकर किसी प्रोजेक्ट में साथ आ रहे हैं. आखिरी बार, कपल को स्टार प्लस के रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में देखा गया था.
इससे पहले ऐश्वर्या शर्मा ने पति नील भट्ट के साथ अपनी कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की थीं. इन फोटोज को शेयर करते हुए टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने नए वेंचर की हिंट दी थी. कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है, दोनों अपनी फनी रील साझा करते हैं.
OMG! कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने साउथ स्टार को सरेआम कर दिया KISS, वायरल हुआ वीडियो
[ad_2]
Source link