[ad_1]
Ramayan Fame Dipika Chikhlia Trolled: अगस्त 2022 को देशभर में आजादी का जश्न काफी धूमधाम से मनाया गया. इस साल सरकार के हर घर तिरंगा अभियान के साथ जुड़ते हुए न सिर्फ आम जनता बल्कि सेलिब्रिटीज ने भी अपनी-अपनी तस्वीरें पोस्ट की. इसी कड़ी में रामायण की ‘सीता माता’ यानि दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने भी सोशल मीडिया पर तिरंगा लहराते हुए अपनी फोटो पोस्ट की. फोटो शेयर करते हुए दीपिका एक बड़ी गलती कर बैठीं, जिसके बाद ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
दरअसल, सरकार के हर घर तिरंगा कैम्पेन के फॉलो करते हुए दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने भी फोटो शेयर की. इस फोटो में दीपिका सफेद कलर का प्लाजो और कुर्ता पहने एक हाथ से सैल्युट करते हुए और दूसरे हाथ में तिरंगा पकड़े हुए नजर आ रही हैं. इस फोटो इसके साथ ही उन्होंने एक कैप्शन लिखा, ‘स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। हम सभी को 75वीं स्वतंत्रता मुबारक.’ लेकिन इस पोस्ट को शेयर करने से पहले उनसे एक भूल हो गई है.
दीपिका चिखलिया से गलती ये हुई है कि उन्होंने इस फोटो के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करने की बजाय पाक पीएमओ को टैग कर दिया. हालांकि बाद में दीपिका ने अपनी इस गलती को सुधारते हुए पीएम मोदी को भी टैग किया. लेकिन इससे पहले यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
— Delhi Se Hoon BC (@delhichatter) August 15, 2022
सोशल मीडिया पर दीपिका चिखलिया के इस ट्वीट पर तरह-तरह के मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- मैम आपने गलत पीएमओ को टैग कर दिया है या फिर आप पाक प्रधानमत्री को हर्ट करना चाहती थीं. वहीं यूजर ने रामायण के अलग-अलग सीन पर मीम बनाते हुए पोस्ट किया है.
हे प्रभु, कहाँ है आप? अब तो अवतार लेना ही होगा 🙏😐https://t.co/QAr3OH00kr
— Neha S. (@Neha_ns7777) August 15, 2022
Pmo ka handle select karte time pic.twitter.com/077fWgi9ov
— FirstName LastName (@kirkit_xpert) August 15, 2022
KBC 14 में Amitabh Bachchan ने किया तारक मेहता शो का जिक्र, तारीफ में कह डाली ये बात
Rupali Gangly का छलका दर्द, बताया- आखिर क्यों लेना पड़ गया था करियर के पीक पर ब्रेक?
[ad_2]
Source link