[ad_1]
Corona Virus Update: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना (Corona Virus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अगस्त महीने के शुरुआत से 400 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे थे, लेकिन 10 अगस्त को आर्थिक राजधानी (Economic Capital) में 800 से अधिक कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) के मामले (Case) दर्ज हुए. दरअसल, मुंबई में बुधवार (10 अगस्त) को कोरोना वायरस के 852 नए मामले दर्ज हुए थे. 10 अगस्त कोरोना के मामलों में 79 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली थी. 1 जुलाई के बाद, 10 अगस्त को एक दिन में आए सबसे अधिक मामले दर्ज हुए हैं. अगस्त महीने के पहले दो दिनों को छोड़कर मुंबई में हर दिन करीब 400 से अधिक कोरोना के मामले दर्ज हो रहे हैं.
कब हुए कितने मामले दर्ज?
मंगलवार (9 अगस्त) को 476 मामले दर्ज हुए थे. तो बुधवार (10 अगस्त) को 852 मामले सामने आए थे. जिसमे से 816 मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. बीमारी की वजह से एक व्यक्ति की मौत हुई थी. 11 अगस्त को 683 मामले दर्ज किए गए थे. जबकि, 639 मरीजों में कोई लक्षण नहीं देखे गए. कोरोना के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई थी. आज (12 अगस्त) को फिर से मामलों में बढ़ोतरी देखी गई, जहां 871 नए मामले दर्ज हुए. 871 में से 95 प्रतिशत मरीजों में कोई कोरोना के लक्षण नहीं देखे गए. आज (12 अगस्त) भी मुंबई में कोरोना के एक मरीज की मौत हुई. मुंबई में 4243 सक्रिय मामलों को संख्या हो गई हैं, 97.9 प्रतिशत रिकवरी रेट है.
क्या कोई प्रतिबंध लागू?
मुंबई में फिलहाल ना मास्क की पाबंदी है ना ही कोई अन्य प्रतिबंध लागू है. इसी बीच चाहे वह लोकल ट्रेन हो यह काम करने की जगह हो सब लोग बिना कोरोना वायरससंक्रमण (Corona Virus Infection) को लेकर लापरवाह दिख रहे हैं. हालांकि, मुंबई में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले (Case) अभी नियंत्रण में दिखाई दे रहे हैं. साथ ही जो लोग संक्रमित (Infection) हो रहे हैं वह भी बिना लक्षण के प्रभावित हो रहे है. वहीं, त्योहारों का सीजन भी है चल रहा है. इसके चलते लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करना बहुत जरूरी हैं, नहीं तो माना जा रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैसने में देर नहीं करेगी.
यह भी पढ़ेंः
[ad_2]
Source link