[ad_1]
Sri Lanka vs Pakistan: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गॉल में खेला जा रहा है. इसमें मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए हैं. श्रीलंका की अब कुल बढ़त 323 रन हो चुकी है. टीम के लिए दिमुथ करुणारत्ने 27 रन और धनंजया डी सिल्वा 30 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. इससे पहले पाकिस्तान ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 231 रन बनाए थे.
श्रीलंकाई टीम ने दूसरी पारी में मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 176 रन बना लिए हैं. इस दौरान टीम ने 5 विकेट गंवाए हैं. श्रीलंका के लिए करुणारत्ने 51 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद हैं और डी सिल्वा 52 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद हैं. इससे पहले पहले श्रीलंका ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 378 रन बनाए थे. इस पारी में चंडीमल ने 80 रन बनाए थे. जबकि डी वेल्लालागे 51 रन बनाकर आउट हुए थे.
पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 231 रन बनाकर आउट हो गई थी. इस दौरान टीम के लिए सबसे ज्यादा 62 रन आगा सलमान ने बनाए थे. अब पाकिस्तान के लिए रास्ता मुश्किल होने वाला है. श्रीलंका ने तीसरे दिन तक 323 रनों की बढ़त बना ली है और मैच के अभी दो दिन बाकी है. लिहाजा इस मुकाबले में पाकिस्तान को जीतने के लिए दूसरी पारी में तेजी से रन बनाने होंगे. संभवत: श्रीलंकाई टीम मैच के चौथे दिन में दूसरे सत्र तक पारी घोषित कर सकती है.
यह भी पढ़ें : IND vs WI: दूसरे वनडे की रणनीति पर पूर्व खिलाड़ी ने उठाया सवाल, बताया चहल को कब देना चाहिए था ओवर
Kargil Vijay Diwas: भज्जी, रैना समेत क्रिकेटरों ने कारगिल शहीदों को किया याद, देखें ट्वीट
[ad_2]
Source link