[ad_1]
Raju srivastav Joke On Dawood Ibrahim: बॉलीवुड के महान हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. पूरा देश कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहा है. उनके फैंस अपने फेवरेट कॉमेडियन के ठीक होकर घर लौटने की राह देख रहे हैं. राजू भले अब कॉमेडी से दूर हों लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके जोक्स पाकिस्तान तक में चर्चा में रहते थे. इतना ही नहीं उन्हें तो आतंकी दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) पर चुटकुला सुनाने के लिए जान से मारने की धमकी तक दी गई थी. हम आपको आज राजू श्रीवास्तव से जुड़ा ये मजेदार किस्सा सुना रहे हैं.
बेबाक और बेखौफ कॉमेडियन रहे हैं राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) बड़े मस्तमौला और बेखौफ कॉमेडियन रहे हैं. अपने दौर में उन्होंने अपने खास अंदाज में राजनेताओं और फिल्मी कलाकारों की जमकर खिंचाई की है. वह पाकिस्तान और वहां के पीएम तक को तंज करके लपेटे देते थे. इतना ही नहीं राजू अपनी बेबाकी से कई बार गंभीर मुद्दों पर जोक्स के माध्यम से तंज करते थे. उनके जोक्स बड़े-बड़े पॉलिटिशन की नींदे उड़ा देते थे. इससे कई बार उन्हें धमकी भरे कॉल्स का सामना करना पड़ा. ऐसे ही एक बार राजू श्रीवास्तव ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) पर जोक मारकर अपने लिए मुसीबत मोल ले ली थी. ये वाकया खुद उन्होंने मीडिया से साझा किया था.
जब कॉमेडियन को मिली जान से मारने की धमकी
दरअसल, साल 2010 के समय राजू श्रीवास्तव, दाऊद इब्राहिम पर चुटकुले मारने लग गए थे, उन्होंने डॉन का जमकर मजाक उड़ाया था. बस फिर क्या था उनके क्लिप जैसे ही पड़ोसी देश में वायरल हुए उन्हें पकिस्तान से धमकी मिलना शुरू हो गईं. राजू श्रीवास्तव का यह मजाकिया अंदाज अंडरवर्ल्ड डॉन के गुर्गों को पसंद नहीं आया. पाकिस्तान से वॉट्सऐप कॉल में राजू श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकी दी. उन्हें चेतावनी दी गई है कि दाऊद, छोटा शकील और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का मजाक उड़ाना छोड़ दो. वरना उन्हें और उनके परिवार को बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा.
पाकिस्तान से आते थे धमकी भरे फोन
राजू ने बताया कि 2016 में मुझे मोबाइल और लैंडलाइन पर ब्लैंक कॉल आते थे. मेरे सेक्रटरी थे राजेश शर्मा, उनके मोबाइल पर कॉल आने लगे। फोन पर कहा जाता था कि दाऊद का मजाक उड़ाता है, पाकिस्तान की बहुत खिंचाई करता है, जान से मार देंगे. इस तरह की कॉल से हमारा सेक्रटरी डर गया था, फिर मुंबई पुलिस पुलिस घर आ गई थी और उन्हें सिक्योरिटी दी गई.
गजोधर भैया ने दिया मजेदार जवाब
पाकिस्तान की धमकी पर ‘गजोधर भैया’ ने जबरदस्त जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, “माफिया और गुंडों ने गरीबों की जमीनें हड़प ली हैं. वहां पर अपने मकान बना रखे हैं. अगर किसी क्रिमिनल्स का एनकाउंटर होगा तो मौज लेंगे. भारतीय सेना पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करेगी तो किस भारतीय को मौज नहीं आएगा. कनपुरिया हैं, अपने दम पर बने हैं, हम डरने और विचलित होने वाले नहीं हैं. ऐसे मौकों पर मैं तिरंगा बुलंद करने की बात करता हूं. मैं बहुत से मंचों पर हिंदू-मुस्लिम एकता की बात करता हूं.”
राजू श्रीवास्तव ने बताया था कि उनके पीआरओ अजीत सक्सेना के मोबाइल पर पाकिस्तान से कई बार धमकी दी गई थी. राजू ने उस समय कहा था कि मैंने इसको मजाक समझा था, इसको गंभीरता से नहीं लिया था. मुंबई में एफआईआर हुई, मुझे सुरक्षा भी मिली थी.
Raju Srivastava की बेटी ने जारी किया पापा का हेल्थ अपडेट, बोलीं- ‘डॉक्टर्स अब भी इलाज कर रहे हैं’
[ad_2]
Source link