[ad_1]
Philips 7900 Ambilight Android TV: फिलिप्स (Philips) ने अपनी एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी सीरीज Philips 7900 Ambilight Ultra-HD LED Android TV को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है. इस टीवी सीरीज को तीन वेरियंट में लॉन्च किया गया है, जिसमे 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच शामिल है. एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी में अल्ट्रा एचडी एलईडी स्क्रीन दी गई है, जो 3840×2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है. इसमें HDR, डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी मिलता है. टीवी में स्क्रीन के पीछे बिल्ट-इन थ्री-साइड एलईडी लाइट्स दी गई हैं. आइए इस स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Philips 7900 Ambilight Android TV के स्पेसिफिकेशन
- Philips 7900 Ambilight Android TV में थ्री-साइड Ambilight एलईडी लाइट्स दी गई हैं, जो टीवी के पीछे लगी हुई हैं. यह लाइट्स गजब का इफेक्ट देती हैं. बता दें, Ambilight एलईडी लाइट्स उसी कलर में चमकती हैं जो कलर टीवी की स्क्रीन पर दिख रहा होता हैं. ये लाइट्स रिमोट की मदद से कंट्रोल हो सकती है. इसके अलावा, अगर आप चाहें तो इन लाइट्स को बंद भी कर सकते हैं.
- Philips 7900 Ambilight Android TV में अल्ट्रा एचडी एलईडी स्क्रीन दी गई है, जो 3840×2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है.
- Philips 7900 Ambilight Android TV में हाई डायनामिक कंटेंट रेंज जैसे HDR10+, HDR10,HLG डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया गया है.
- Philips 7900 Ambilight Android TV में 20W का साउंड आउटपुट और डिस्प्ले में 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है.
- कनेक्टिविटी की बात करें तो इस टीवी में Bluetooth 5 और डुअल बैंड Wi-Fi के सपोर्ट की सुविधा है.
- Philips 7900 Ambilight Android TV में नए स्टॉक एंड्रॉइड आधारित टीवी यूजर इंटरफेस है.
- Philips 7900 Ambilight Android TV में गूगल प्ले स्टोर के मैन एप और स्ट्रीमिंग सर्विसेज को आसानी एक्सेस किया जा सकता है. टीवी के रिमोट में गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन गूगल क्रोमकास्ट का विकल्प भी दिया गया है.
Philips 7900 Ambilight Android TV की कीमत
Philips 7900 Ambilight Android TV सीरीज को तीन साइज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जिसके 55 इंच मॉडल की कीमत 99,990 रुपये, 65 इंच मॉडल की कीमत 1,49,990 रुपये और 75 इंच मॉडल की कीमत 1,89,990 रुपये है. इस टीवी को ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट, ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स और फिलिप्स सेल्स से खरीदा जा सकता है.
Oppo A96 में हुई 1000 रुपये की कटौती, जानें नई कीमत और फीचर्स
[ad_2]
Source link