[ad_1]
<p style="text-align: justify;"><strong>Uttarakhand News:</strong> उत्तराखंड (Uttarakhand) के टिहरी में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय (Rajiv Gandhi Navodaya Vidyalaya) देवलधार के आठ छात्र और एक शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित छात्रों व शिक्षक को छात्रावास के अलग कमरों में आइसोलेट किया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्कूल में 190 छात्र और स्टाफ की हुई जांच</strong></p>
<p style="text-align: justify;">प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. जगदीश जोशी, मेडिकल सुप्रीटेंडेंट श्रीदेव सुमन और राजकीय उप जिला चिकित्सालय के डॉ. अनिल नेगी ने बताया कि राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में पढ़ाई कर रहे छात्रों की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद विभाग ने विद्यालय में 24 जुलाई को 190 लोगों का हेल्थ चेक-अप किया जिसमें से आठ छात्र और एक शिक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी संक्रमित बच्चों व शिक्षक को विद्यालय के हॉस्टल के अलग कमरों में रखा गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Gorakhpur News: नदी की सैर के साथ उठा सकेंगे लजीज खाने का लुत्फ, रामगढ़ताल में चलेंगे डिनर क्रूज" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/gorakhpur-development-authority-to-develop-food-park-in-ramgarhtal-area-ann-2177339" target="">Gorakhpur News: नदी की सैर के साथ उठा सकेंगे लजीज खाने का लुत्फ, रामगढ़ताल में चलेंगे डिनर क्रूज</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>संक्रमित लोगों की नहीं है कोई ट्रैवल हिस्ट्री</strong></p>
<p style="text-align: justify;">डॉक्टरों ने बताया कि आइसोलेट किए गए मरीजों की मॉनिटरिंग की जा रही है. संक्रमित लोगों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. विभाग द्वारा यह भी देखा जा रहा है कि यह संक्रमण किसी बाहर से आए व्यक्ति द्वारा तो नहीं हुआ. प्रिंसिपल को विद्यालय परिसर में कोरोना संक्रमण गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें -</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Politics: क्या बीजेपी में शामिल होंगे ओमप्रकाश राजभर? केशव प्रसाद मौर्य ने दिया ये जवाब" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/omprakash-rajbhar-may-join-bjp-know-keshav-prasad-maurya-reacted-ann-2177176" target="">UP Politics: क्या बीजेपी में शामिल होंगे ओमप्रकाश राजभर? केशव प्रसाद मौर्य ने दिया ये जवाब</a></strong></p>
[ad_2]
Source link