[ad_1]
Shahid Choudhary Marksheet: इन दिनों सोशल मीडिया पर आईएएस आधिकारी अपने मार्क्स शेयर कर छात्रों को मोटिवेट कर कर रहें हैं. कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) कैडर के 2009 बैच के आईएएस अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) ने ट्विटर पर अपनी दसवीं की मार्कशीट शेयर की थी. अब जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) कैडर के 2009 बैच के आईएएस शाहिद चौधरी (Shahid Choudhary) ने भी ट्विटर पर अपनी दसवीं की मार्कशीट शेयर की है. जिसमें उन्हें 500 में केवल 339 मार्क्स मिले थे. यानी केवल 67.8 फीसदी मार्क्स हैं सोशल स्टडी में उनको 55 अंक मिले हैं.
फिल्म थ्री इडियट का यह डायलॉग सभी ने सुना ही होगा कामयाबी के पीछे मत भागो, काबिल बनो, कामयाबी झक मार के तुम्हारे पास आएगी. ये बातें सुनने में जितनी अच्छी लगती है उतनी ही इसे फॉलो करना मुश्किल होता है और जो कर लते हैं वह कामयाबी की सीढ़ियों पर बड़ी आसानी से चढ़ जाते हैं. अक्सर देखा जाता है कि बोर्ड की परीक्षाओं में छात्रों के जब खराब मार्क्स आते हैं, तो बच्चे हताश और निराश हो जाते हैं. उन्हें लगने लगता है कि उनके करियर के सारे रास्ते बंद हो गए, लेकिन ऐसा नहीं होता है.
जम्मू के आईएएस (IAS) अफसर शाहीद चौधरी हो या आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ऐसे कई आईएएस आधिकारी है जो कम मार्क्स आने वाले बच्चों को प्रेरित करने के लिए 10वीं की मार्कशीट को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर रहे हैं. जो इस बात का जीता जागता उदाहरण है कि सफलता के लिए नंबर नहीं टैलेंट मायने रखता है.
On students’ demand, here’s my Class-X Mark-sheet which has remained “classified” since 1997 😄! 339/500 pic.twitter.com/9ga6tJRkHU
— Shahid Choudhary (@listenshahid) July 20, 2022
“>
[ad_2]
Source link