[ad_1]
Govinda in Ravivaar with Star Parivaar: स्टार प्लस कके सुपरहिट शो रविवार विद स्टार परिवार में इस हफ्ते बॉलीवुड गणपति उत्सव शुरू होने वाला है. गणेश चतुर्थी पर भव्य आयोजन किया जाएगा. स्टार्स बप्पा के गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे. शो में बॉलीवुड के सबके चहेते सुपरस्टार और एंटरटेनर अभिनेता गोविंदा शिरकत करने वाले हैं. स्टार प्लस के चैनल पर इसका मजेदार प्रोमो जारी हो चुका है. अब एक नया प्रोमो जारी हुआ है जिसमें गुम हैं किसी के प्यार में एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) खुद को गोविंदा का सबसे बड़ा फैन बता रहे हैं. वहीं पंड्या स्टोर एक्टर कंवर ढिल्लन भी अपने फेवरेट एक्टर को देख इमोशनल हो गए.
गोविंदा की होगी ग्रैंड एंट्री
अभिनेता गोविंदा, पत्नी सुनीता आहूजा के साथ रविवार विद स्टार परिवार की शोभा बढ़ाएंगे. गोविंदा को देखकर स्टार प्लस के सभी कलाकार खुशी हो जाते हैं. हाल में रिलीज हुए प्रोमो में गोविंदा को इम्प्रेस करने ‘गुम है किसी प्यार में’ एक्टर नील भट्ट गोविंदा की हिट गानों के हुक स्टेप्स करके दिखाते हैं. नील कहते हैं कि, जिनको देखकर मैं प्रेरित हुआ हूं मेरा डांस प्रेरित हुआ है उनके साथ अगर एक बार डांस हो जाए तो लाइफ सेट हो जाए. इसके बाद गोविंदा और नील दमदार परफॉर्मेंस करते दिखते हैं.
स्टार प्लस एक्टर सुपरस्टार के निकले बड़े फैन
वहीं गोविंदा को देख पंड्या स्टोर शो के अभिनेता कंवर ढिल्लन इमोशनल हो जाते हैं. अपने फेवरेट स्टार को गले लगाते ही कंवर की आंखें भर आती हैं. वह गोविंदा को गले लगाते हुए कहते हैं कि, मेरा कोई बचपन है तो वो गोविंदा हैं. आपके जैसा न कोई है, न कोई हो सकता है और न ही किसी को बनने की कोशिश करनी चाहिए. आप, आप हो और सब एक्टरों के भाई-बाप हो.”
कंवर ढिल्लन हुए इमोशनल
दरअसल, शो में नील भट्ट और गौरव खन्ना ने गोविंदा को अपने डांस और मिमिक्री से जमकर इम्प्रेस कर लिया था. गौरव खन्ना और नील को देखकर खुद गोविंदा ने कहा था कि यहां तीन-तीन गोविंदा हो गए हैं. इसी बात पर कंवर ढिल्लन ने तंज कसा है. अब देखना ये है कि कहीं कंवर की इस बात से बाकी स्टार्स के दिल को ठेस न पहुंच जाए.
अनुज कपाड़िया ने किया गोविंदा को इम्प्रेस
रविवार विद स्टार परिवार के मंच पर अनुपमा फेम गौरव खन्ना गोविंदा की मिमिक्री करते नजर आएंगे. गोविंदा के आने की खुशी में गौरव खन्ना कुली नंबर वन बन जाएंगे. गौरव खन्ना का कुली वाला अंदाज गोविंदा को काफी पसंद आया और अनुपमा फेम गौरव खन्ना की जमकर तारीफ करते दिखेंगे. गौरव खुद को गोविंदा का सबसे बड़ा फैन बताएंगे. हालांकि इमली भी भेष बदलकर गोविंदा की सबसे बड़ी फैन बनकर स्टेज पर पहुंचेंगी.
इस बार ‘रविवार विद स्टार परिवार’ खूब एंटरटेनमेंट होने वाला है. गोविंदा और उनकी पत्नी के बीच तीखी नोंक-झोंक देखने को मिलेगी. वहीं सुपरस्टार अपने हिट गानों फेमस हुक-स्टेप्स करते भी नजर आएंगे. ‘रविवार विद स्टार परिवार’ हर रविवार रात 8 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होता है. इस शो में सभी सितारे एक-साथ मिलकर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. यहा टीम बनकार शोज के कलाकारों के बीच क्विज और गेम भी खिलाए जाते हैं.
यह भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link