[ad_1]
Khatron Ke Khiladi 12 Elimination: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का स्टंट रियलिटी शो हर बढ़ते हफ्ते के साथ मुश्किल होता जा रहा है. कंटेस्टेंट को मुश्किल स्टंट करने पड़ते हैं जिन्हें करने में उनकी हालत खराब हो जाती है. रोहित शेट्टी के शो से हर हफ्ते कोई ना कोई सेलेब को अलविदा कहकर जाना पड़ता है. रविवार को शो से टीवी की फेमस बहू ने अलविदा कह दिया है. जी हां रोहित शेट्टी के शो से एक और एक्ट्रेस एविक्ट हो गई है. रविवार को कुमकुम भाग्य फेम श्रीति झा (Sriti Jha) आउट हो गई हैं. एलिमिनेशन राउंड में श्रीति को जन्नत के साथ टास्क करना था जो वह सही तरीके से नहीं कर पाईं और उन्हें शो छोड़कर जाना पड़ा.
शो में श्रीति ने पहले राजीव अदातिया के साथ पार्टनर स्टंट किया था. जहां श्रीति पानी में थीं और राजीव को एक इलैक्ट्रिक बॉक्स से चाबी निकालनी थी. वह ये टास्क नहीं कर पाईं और अबॉर्ट कर दिया. श्रीति को टास्क अबॉर्ट करता देख रोहित शेट्टी खुद चौंक गए थे. जिसके बाद वह डायरेक्ट एलिमिनेशन में चली गईं.
एलिमिनेशन स्टंट नहीं कर पाईं पूरा
एलिमिनेशन राउंड में श्रीति और मोहित मलिक गए थे लेकिन कनिका मान ने अपने के मेडल का इस्तेमाल करते हुए मोहित को बचा लिया और उनकी जगह जन्नत जुबैर को एलिमिनेशन में डाल दिया. श्रीति ने ये एलिमिनेशन टास्क जन्नत के साथ. दोनों को एक एरियल स्टंट करना था जिसे श्रीति पूरा नहीं कर पाईं.
रोहित शेट्टी ने की तारीफ
अपनी गुडबाय स्पीच में श्रीत ने जन्नत की तारीफ की और उन्हें फुल ऑफ धमाका कहा. वहीं रोहित शेट्टी ने श्रीति की तारीफ करते हुए कहा- वह बहुत स्ट्रॉन्ग हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वह श्रीति को फिनाले में देखते थे.
खतरों के खिलाड़ी 12 की बात की जाए तो शो में अब रुबीना दिलैक, कनिका मान, मोहित मलिक, तुषार कालिया, राजीव अदातिया, निशांत भट, प्रतीक सहजपाल और जन्नत जुबैर बचे हैं.
ये भी पढ़ें: God Father Teaser : चिरंजीवी और सलमान खान की ‘गॉड फादर’ का धांसू टीज़र रिलीज…ट्रेलर तो अभी बाकी है मेरे दोस्त
Taapsee Pannu के सपोर्ट में आए फिल्ममेकर हंसल मेहता, KRK को इस बात को लेकर लगाई लताड़
[ad_2]
Source link