[ad_1]
West Indies vs India Shikhar Dhawan Rahul Dravid: भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से हरा दिया. टीम इंडिया की इस जीत के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने कप्तान शिखर धवन और खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. द्रविड़ ने कहा कि टीम काफी युवा है और इसके बावजूद अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल की. भारत की जीत में शुभमन गिल का अहम योगदान रहा. उन्होंने आखिरी मैच में 98 रनों की पारी खेली. धवन ने भी जीत को लेकर ड्रेसिंग रूम में प्रतिक्रिया दी और खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया.
द्रविड़ ने कहा, ”हमारी टीम काफी युवा है और टीम ने दबाव में भी अच्छा प्रदर्शन किया. खिलाड़ियों ने पिछले तीनों मैचों में जिस तरह से प्रदर्शन किया है, वह प्रभावी है. मुझे लगता है कि शिखर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. आप सभी को शुभकामनाएं.”
धवन ने कहा, ”मैं पूरी टीम के साथ सपोर्ट स्टाफ को शुक्रिया कहना चाहूंगा. बैटिंग यूनिट के साथ-साथ बॉलिंग यूनिट ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. आप युवा हैं और आगे बढ़ते रहें.” धवन ने अंत में खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए चैम्पियन-चैम्पियन के नारे लगवाए. इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों ने फोटो क्लिक करवाई.
From The #TeamIndia Dressing Room!
Head Coach Rahul Dravid & Captain @SDhawan25 applaud 👏 👏 the team post the 3-0 win in the #WIvIND ODI series. 🗣 🗣
Here’s a Dressing Room POV 📽 – By @28anand
P.S. Watch out for the end – expect something fun when Shikhar D is around 😉😁 pic.twitter.com/x2j2Qm4XxZ
— BCCI (@BCCI) July 28, 2022
यह भी पढ़ें : Commonwealth Games 2022: टीम इंडिया को ये 5 महिला स्टार्स दिला सकती हैं गोल्ड, जानें कैसा रहा है प्रदर्शन
[ad_2]
Source link