[ad_1]
Twitter VS Elon Musk: ट्विटर और एलन मस्क के बीच चल रहे कानूनी विवाद में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को कोर्ट से झटका मिला है. पिछले दिनों Tesla के CEO ने ट्विटर के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी. अब ट्विटर और Elon Musk के बीच चल रहे विवाद में कोर्ट ने Twitter से उन 9,000 अकाउंट्स की डिटेल्स शेयर करने का आदेश दिया है, जिनका पिछले साल सर्वे हुआ था.
बता दें, एलन मस्क ने अप्रैल 2022 में ट्विटर खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर (लगभग 3.4 लाख करोड़ रुपये) ऑफर किए थे. हालांकि, ट्विटर पर मौजूद बॉट अकाउंट्स को लेकर उठे विवाद के बाद मस्क ने यह डील कैंसल कर दी थी.
मस्क ने कैंसल की 44 बिलियन डॉलर की ट्विटर डील
Elon Musk ने कोर्ट में कहा कि सोशल मीडिया कंपनी ने उन्हें प्लेटफॉर्म पर मौजूद बॉट अर्थात् फेक अकाउंट्स के बारे में गलत जानकारी दी है. ट्विटर ने मस्क के साथ डील साइन करते समय कहा कि प्लेटफॉर्म पर केवल 5 प्रतिशत बॉट अकाउंट्स हैं. वहीं, मस्क ने जब ट्विटर से बॉट अकाउंट्स चेक कराने के लिए डिटेल्स मांगी तो अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने इनकार कर दिया, जिसके बाद ट्विटर और मस्क के बीच विवाद शुरू हुआ और मस्क ने यह डील कैंसल कर डाली.
बॉट अकाउंट्स की डिटेल शेयर करने के मामले में कोर्ट ने आदेश जारी किया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क के अपील पर डेलावेयर चांसरी कोर्ट के जज कैथलीन सेंट जे मैककॉर्मिक (Kathaleen St. J. McCormick) ने ट्विटर को आदेश जारी किया है कि कंपनी मस्क को इन अकाउंट्स की जानकारी शेयर करे.
ट्विटर ने भी किया था मुकदमा
ट्विटर ने एलन मस्क पर बिना किसी मुद्दे के डील कैंसिल करने के लिए मुकदमा दायर किया है. सोशल मीडिया कंपनी ने कहा कि डील रद्द करने की वजह से मस्क को 1 बिलियन डॉलर (लगभग 7,900 करोड़ रुपये) की टर्मिनेशन फी भरनी पड़ेगी. Twitter और एलन मस्क के बीच डील रद्द होने के बाद से दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुके हैं. मस्क ने ट्विटर खरीदने के लिए प्रति शेयर 54.20 अमेरिकी डॉलर (लगभग 4,300 रुपये) का ऑफर दिया था. इस लिहाज से सोशल मीडिया कंपनी के कुल शेयर की वैल्यू 44 बिलियन डॉलर (लगभग 3.4 लाख करोड़ रुपये) है.
यह एप आपके स्मार्टफोन को बना देगा CCTV Camera, बिना पैसे खर्च किए हो जाएगी पूरे घर की निगरानी
[ad_2]
Source link