[ad_1]
India Coronavirus Cases: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी पड़ गई है. हालांकि खतरा अभी भी बरकरार है. पिछले 24 घंटे के कोरोना आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते दिन देश में 8 हजार 586 नए मामले सामने आए. वहीं, अब इन नए आंकड़ों के बाद देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 96 हजार 506 इतनी हो गई है. वहीं, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 43 लाख 57 हजार 546 तक आ पहुंची है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में मृतकों की संख्या भी 5 लाख 27 हजार 416 हो गई है. तेजी से बढ़ते रिकवरी रेट ने कोरोना को लेकर चिंता को घटा दिया है. लोग अब भी लागारा रोजानातौर पर कोरोना से संक्रमित तो हो रहे हैं लेकिन गंभीर स्थिति कम ही मरीज़ों में देखने को मिल रही है. वहीं, संक्रमित मरीज एक हफ्ते के अंदर वायरस से रिकवर हो रहे हैं. देश में अब तक 4 करोड़ 37 लाख 33 हजार 624 हो गए हैं.
#COVID19 | India reports 8,586 fresh cases and 9,680 recoveries, in the last 24 hours; Active cases 96,506 pic.twitter.com/NBW9FBjr3J
— ANI (@ANI) August 23, 2022
29 लाख से ज्यादा लोगों को किया गया पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेट
वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में तेजी से ये आकंड़ा बढ़ते दिखा है. पिछले 24 घंटे में 29 लाख 25 हजार 342 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है वहीं वैक्सीनेशन की कुल संख्या 210 करोड़ 31 लाख 65 हजार 703 हो गई है.
यह भी पढ़ें.
[ad_2]
Source link