[ad_1]
<p style="text-align: justify;"><strong>Teeth Cavity :</strong> बच्चों की अच्छे से देखभाल काफी माता-पिता के लिए काफी बड़ा टास्क होता है. उनके रहने के तौर-तरीके से लेकर खानपान पर काफी ध्यान देने की जरूरत होती है. कई बच्चों के दांत में कीड़े लग जाते हैं. इसका कारण कैंडी, चॉकलेट या फिर काफी ज्यादा मीठा खाना हो सकता है. अगर आपके बच्चों के दांतों में भी कीड़े लग गए हैं, तो परेशान न हों. इस समस्या को दूर करने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं. इन घरेलू उपायों से बच्चों के दांतों में कैविटी की परेशानी भी दूर हो सकती है. आइए जानते हैं दांतों में कीड़े लगने की परेशानी कैसे दूर करें?</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लौंग का तेल – Clove Oil </strong></p>
<p style="text-align: justify;">बच्चों के दांत में अगर कीड़े लग जाए तो इसके लिए आप लौंग के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 कॉटन का कपड़ा लें. इसमें थोड़ा सा तेल लगाएं और इससे बच्चों के दांतों की सिंकाई करें. इससे दांत में दर्द और कीड़े की समस्या दूर होगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हींग है फायदेमंद – Use Hing</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दांतों में कीड़े लगने की समस्या को दूर करने के लिए हींग का इस्तेमाल किया जा सकता है. हींग का पेस्ट तैयार करके बच्चों के दांतों के आसपास लगाएं. इससे कीड़े लगने की समस्या दूर हो सकती है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हल्दी है उपयोगी – Turmeric Benefits</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बच्चों के दांतों में कीड़े लगने की परेशानी को दूर करने के लिए हल्दी का यूज कर सकते हैं. हल्दी लगाने से कैविटी दूर होती है. इसका इस्तेमाल करने के लिए थोड़ी सी हल्दी लें. इसमें सरसों का तेल मिक्स करके दांतों पर लगाएं. इससे दर्द और संक्रमण से आराम मिल सकता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a title="गर्मी और बारिश के मौसम में रोज खाएं सफेद प्याज, युवाओं के लिए जरूरी" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/white-onion-health-benefits-of-onion-how-to-use-raw-onion-in-daily-life-2153693" target="_blank" rel="noopener"><strong>गर्मी और बारिश के मौसम में रोज खाएं सफेद प्याज, युवाओं के लिए जरूरी</strong></a><strong><br /><a title="युवाओं का पेट इसलिए रहता है खराब, देखें आपकी डायट में तो नहीं है ये गड़बड़" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/healthy-digestion-digestive-system-stomach-health-unhealthy-foods-2153583" target="_blank" rel="noopener">युवाओं का पेट इसलिए रहता है खराब, देखें आपकी डायट में तो नहीं है ये गड़बड़</a></strong></p>
[ad_2]
Source link