[ad_1]
Online Gaming: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने नए ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म जियो गेम्स वॉच (JioGamesWatch) की घोषणा की है. यह गेमिंग वर्ल्ड में कंटेंट क्रिएटर्स और प्रभावशाली लोगों को व्यूअर्स तक पहुंचने में सहायक होगा और उन्हें एक लाइव गेमिंग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म मिलेगा. इस गेमिंग प्लेटफॉर्म से यूजर्स ऑनलाइन गेमिंग के दौरान लाइव जा पाएंगे और लाखों यूजर्स को अपना कंटेंट दिखाने में सक्षम होंगे. सबसे अच्छी बात यह है कि यहां यूजर्स किसी भी डिवाइस के माध्यम से लाइव गेमिंग कर सकेंगे.
कंपनी के मुताबिक, ‘JioGamesWatch का उद्देश्य क्रिएटिव लोगों को रोजगार और ऑनलाइन गेमिंग का प्लेटफॉर्म देना है, जहां वह लो लिटेंसी के साथ किसी भी डिवाइस से लाखों लोगों तक अपने हुनर को पहुंचा सकें. इस प्लेटफॉर्म पर गेमिंग व्यूअर्स अपनी पसंद के हिसाब से और अपने पसंदीदा गेमर्स की गेमिंग कंटेंट को लाइव स्ट्रीम (Live Stream) कर सकेंगे, और उससे गेमिंग स्किल और गेमप्ले भी सीख सकेंगे. साथ ही Realiance कंपनी भारतीय ऑनलाइन गेमिंग स्पेस में क्रांति लाना चाहती है.’
JioGamesWatch क्या है?
JioGamesWatch ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से यूजर्स गेमिंग के दौरान लाइव जा सकेंगे और लाखों यूजर्स को अपना कंटेंट दिखा पाएंगे. इस प्लेटफॉर्म की सबसे खास बात यह है कि जियो यूजर्स लो लिटेंसी के साथ किसी भी डिवाइस के माध्यम से लाइव गेमिंग (Live Gaming) कर सकते हैं. इसके अलावा, व्यूअर्स पोल में भाग ले सकते हैं, इमोशन का यूज कर सकते हैं, जिससे क्रिएटर्स या स्ट्रीमर्स को उनकी सामग्री से जिस तरह का अनुभव मिल रहा है, उसे दिखा सकें.
JioGamesWatch से जुड़ी खास बातें
JioGamesWatch स्मार्टफोन के साथ जियो सेट-टॉप-बॉक्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि अभी यह केवल JioGames एप पर ही मौजूद है. JioWatchGames उपयोगकर्ताओं को यूट्यूब की तरह सब्सक्राइब करने का ऑप्शन देता है, ताकि जब गेमर ऑनलाइल रहे तो यूजर्स को नोटिफिकेशन मिल जाए. क्रिएटर्स या स्ट्रीमर्स को बिना बफरिंग और बिना लेग के हाई डेफिनेशन में भी गेम लाइव करने की सुविधा दी जाएगी.
Instagram: फिर टिकटॉक की कॉपी करेगा इंस्टाग्राम, आ रहा ये नया फीचर
[ad_2]
Source link