[ad_1]
iPhone 14 Launch Date: प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड एपल (Apple) बहुत जल्द अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज, iPhone 14 लॉन्च करने जा वाला है. अब तक, आधिकारिक तौर पर एपल ने इस सीरीज के फोन्स के बारे में कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन लीक्स और रुमर्स के जरिए आईफोन 14 सीरीज को लेकर कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं. इस सीरीज में चार मॉडल्स, iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को पेश किया जा रहा हैं. आइए डिटेल में इस सीरीज के फोन्स की कीमत (iPhone 14 Price) और फीचर्स (iPhone 14 Features) के बारे में जानते हैं.
iPhone 14 Launch Date
iPhone 14 सीरीज की लॉन्च डेट को लेकर एपल (Apple) की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 14 को सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है. एक सोर्स ने यह दावा किया है कि ऐप्पल iPhone 14 के लॉन्च ईवेंट को 7 सितंबर, 2022 के लिए प्लान कर रहा है.
iPhone 14 के भारत में Price
iPhone 14 सीरीज के चारों मॉडल्स की कीमत की जानकारी भी लीक्स के जरिए ही सामने आई है. Wedbush Securities के एनलिस्ट Dan Ives के मुताबिक, iPhone 14 के बेस मॉडल की शुरुआत $699 (लगभग 56 हजार रुपये), iPhone 14 Max की कीमत $899 (करीब 72 हजार रुपये), iPhone 14 Pro की कीमत $999 (80 हजार रुपये के आसपास) और iPhone 14 Pro Max की कीमत $1,199 (96 हजार रुपये के आसपास) हो सकती है. यहां यह स्पष्ट कर दें कि ये सिर्फ एक अनुमानित कीमत है. कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
iPhone 14 के Specifications
iPhone 14 के Pro मॉडल्स A16 बायोनिक चिप के साथ आ सकते हैं, जबकि iPhone 14 और iPhone 14 Max, iPhone 13 वाली चिप के साथ ही आ सकते हैं. वहीं, इस सीरीज के मॉडल्स की नॉच डिजाइन में अंतर दिया जा सकता है. iPhone 14 Pro में 6.1-इंच की ऑल्वेज-ऑन डिस्प्ले दी जा सकती है. iPhone 14 Pro Max में 6.7-इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है. इसके अलावा, iPhone 14 Pro में 3200mAh की बैटरी, iPhone 14 में 3279mAh की बैटरी, iPhone 14 Pro Max में 4323mAh की बैटरी और iPhone 14 Max 4325mAh की बैटरी दी जा सकती है.
Best Broadband Plan: 999 रुपये में आने वाले बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान, मिलता है इतना कुछ
[ad_2]
Source link