[ad_1]
India Mobile Congress: दक्षिण एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी इवेंट (Technology Event) इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2022 की डेट का खुलासा हो चुका है. तीन दिन तक चलने वाले इस इवेंट का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक किया जाएगा. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwani Vaishnav) ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है. 2022 के इस इंवेंट का थीम न्यू डिजिटल यूनिवर्स (New Digital Universe) रखा गया है, जो विकसित डिजिटल भारत के लिए स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के मकसद पर काम करेगा.
IMC का साल 2017 में हुआ था पहला आयोजन
इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) में भारत के मैन्यूफेक्चरिंग और टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट के क्षेत्र में डेवलपमेंट को बढ़ावा दिया जाता है. भारत मे पहली बार इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) का आयोजन साल 2017 में हुआ था. अब दो साल बाद इस इवेंट का भव्य आयोजन किया जा रहा है. दूरसंचार विभाग और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) मिलकर आईएमसी-2022 के छठे संस्करण का अनावरण करने जा रहे हैं. इस इवेंट में एक बार फिर नए टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन और स्टार्टअप को बढ़ावा देने पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.
आईएमसी 2022 में 70 हजार से ज्यादा लोग हाजरी लगाने वाले हैं. इनमें 7 हजार CXO-लेवल के प्रतिभागी, 300 स्पीकर, और 350 से ज्यादा विशेषज्ञ शामिल होंगे. इस इवेंट में देश की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Cellular Operators Association of India) के महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल डॉ एसपी कोचर ने कहा, “दूरसंचार क्षेत्र डिजिटल संचार की रीढ़ के रूप में एक नई तकनीकी क्रांति का एक्सपीरियंस कर रहा है. इस क्रांति में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, रोबोटिक्स जैसे क्षेत्रों में विकास करने के लिए नई टेक्नोलॉजिकल प्रोडक्ट के साथ 5G का विकास हो रहा है. इससे देश में भविष्य के विकास की अनंत संभावनाओं के दरवाज़े खुलेंगे. मैं सभी प्रतिभागियों का दिल की गहराइयों से स्वागत करता हूं. यह इवेंट सभी प्रतिभागियों और इवेंट में आने वाले लोगों के लिए उपयोगी और फायदेमंद साबित होने वाला है.”
IMC 2022 में ये होगा खास
आईएमसी 2022 (IMC 2022) में क्वाड देश की टेलीकॉम मिनिस्ट्रियल समिट, 5जी के विस्तार, आत्मानिर्भर भारत, मेक इन इंडिया, लघु उद्योगों की शक्ति को बढ़ाना, 5जी से 6जी का रोडमैप, इंडिया ग्लोबल कनेक्ट बायर-सेलर्स मीट, ग्लोबल सीईओ कॉन्क्लेव, ग्लोबल सिस्को (CISCO) कॉन्क्लेव, ट्राई (TRAI) ग्लोबल रेगुलेटरी कॉन्फ्रेंस, 5G टेस्टिंग जैसे विषयों पर बेहतरीन और विशेष चर्चा के बाद एक आईएमसी अवार्ड समारोह भी किया जाएगा.
‘सरकार ब्लॉकिंग का आदेश देती रही तो हमारा धंधा बंद हो जाएगा’, ट्विटर ने दिया बड़ा बयान
[ad_2]
Source link