[ad_1]
Amitabh Bachchan Kaun Banega Crorepati: टीवी का पॉपुलर का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) अपने कंटेस्टेंट को लखपति और करोड़पति बनाने के लिए तो जाना ही जाता है, लेकिन इसके साथ ही ये शो पॉपुलर है अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अनोखे अंदाज़ को लेकर. वो कंटेस्टेंट के साथ हंसी मज़ाक करते रहते हैं, जिसे भी दर्शक काफी पसंद करते हैं. इसी बीच अब बिग बी का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वो काफी हैरान नज़र आ रहे हैं.
बिग बी को नहीं पता कंटेंट क्रिएशन का मतलब
अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर नोएडा की ‘निधि कठियार’ (Nidhi Kathiyar) नज़र आने वाली हैं, जिसका प्रोमो वीडियो सामने आया है. वीडियो में बिग बी अपने अंदाज़ में निधि का स्वागत करते दिख रहे हैं. वो कहते हैं, ‘देवियों और सज्जनों मेरे सामने हॉटसीट पर बैठ गई हैं नोएडा उत्तर प्रदेश से निधि कठियारजी’ आगे बिग बी उनसे पूछते हैं ‘निधि जी आज कल आप क्या कर रही हैं?’. निधि उन्हें बताती हैं कि उनका एक छोटा से मेकअप ब्रांड है, साथ ही वो कंटेट क्रिएटर भी हैं.
कंटेंट क्रिएटर सुन बिग बी उत्सुक होकर पूछते हैं कि इसमें क्या करना पड़ता है. निधि कहती हैं सर आप भी तो ये करते हैं, जिसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं कि, ‘हमें खुद नहीं पता हम क्या क्रिएट करते हैं’. ये अनोखा जवाब सुन वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं.
आगे निधि उन्हें कंटेंट क्रिएशन का मतलब समझाते हुए बताती हैं कि, ‘आपकी फिल्म आई थी रनवे-34 आपने उसको प्रोमोट किया था’. जिसके बाद बिग बी को इसका मतलब पता चलता है और वो कहते हैं, ‘हमको क्या मलूम इसे कंटेंट क्रिएशन कहते हैं, हमें जो मन में आया लिख दिया, किसी ने कहा हमारी पिक्चर आ रही है तो डाल दीजिए तो हमने कहा ठीक है डाल देंगे.’
पैसों का जान हुए हैरान
आगे निधि (Nidhi Kathiyar) कहती हैं कि फ्री में कर रहे थे सब? ये सुन अमिताभ बच्चन हैरानी से पूछते हैं फ्री का क्या मतलब, लोग पैसे लेते हैं क्या इसके लिए? निधि फिर बिग गी को भी सलाह देती हैं कि आप एक इंफ्लूएंसर हो आपको इसलिए चार्ज करने चाहिए. निधि की बातें सुन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) चुप हो जाते हैं. गौरतलब है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) से इस तरह की बातचीत और हंसी मजाक की वीडियो अक्सर सामने आती रहती हैं.
ये भी पढ़ें-
क्या Nia Sharma ‘अनुपमा’ फेम पारस कलनावत को कर रहीं डेट? दोनों ‘Jhalak Dikhhla Jaa 10’ में आएंगे नजर
[ad_2]
Source link