[ad_1]
Dangerous Android Apps: गूगल (Google) ने अपने प्ले स्टोर (Play Store) से कई एंड्रॉयड एप (Android App) को हटा दिया है. आरोप है कि ये ऐप्स गलत तरीके से यूजर्स को टारगेट कर रहे थे. इसके साथ ही, चिंता की बात यह है कि इन एप को लाखों यूजर्स ने पहले ही डाउनलोड भी कर लिया है. यह एप यूजर्स को एड के जरिए टारगेट करने का काम करते हैं और उनके फोन को भी स्लो कर देते हैं. अगर आपने भी इनमें से किसी एप को इंस्टॉल कर रखा है तो आपको उसे तुरंत रिमूव कर देना चाहिए.
दरअसल, कंप्यूटर सिक्योरिटी कंपनी McAfee ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कई खतरनाक एप के बारे में एक रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह एप गलत तरीके से यूजर्स को एड दे रहे थे. यह एप यूजर्स के फोन को एडवरटाइजमेंट्स से पूरा भर देते हैं, जिसके बाद यूजर्स का फोन हैंग और स्लो हो जाता है. हालांकि McAfee की रिपोर्ट के बाद गूगल ने 13 खतरनाक एंड्रॉयड एप को गूगल प्ले स्टोर से बैन कर दिया है, लेकिन इन एप को कई यूजर्स द्वारा डाउनलोड भी किया जा चुका है.
गूगल अपने प्ले स्टोर पर एप को लिस्ट करने से पहले उसकी सेफ्टी की जांच करता है, लेकिन कई बार ऐसे खतरनाक एप सुरक्षा चक्र से बच कर गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट हो जाते हैं. इसके बाद इनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है. इन खतरनाक एप में अधिकतर जंक क्लिनर एप के नाम शामिल थे, जो यूजर्स के फोन को गलत तरीके से यूज कर रहे थे.
खतरनाक एंड्रॉयड एप की पूरी लिस्ट
- Junk Cleaner – जंक क्लीनर
- Full Clean – फुल क्लीनर
- Quick Cleaner – क्विक क्लीनर
- Keep Clean – कीप क्लीनर
- Super Clean – सुपर क्लीन
- Cool Clean – कूल क्लीन
- Strong Clean – स्ट्रॉन्ग क्लीन
- Meteor Clean – मेटियर क्लीन
- Power Doctor – पावर डॉक्टर
- Fingertip Cleaner – फिंगरटिप क्लीनर
- Windy Clean – विंडी क्लीन
- Easy Cleaner – ईजी क्लीनर
- Carpet Clean – कारपेट क्लीन
JBL के वॉटरप्रूफ इयरबड्स भारत में लॉन्च, मिलेगा 30 घंटे तक का प्लेबैक टाइम
[ad_2]
Source link